NATIONAL NEWS

हरियाणा में भगवा यात्रा पर पथराव:बृजमंडल यात्रा के दौरान दो गुट भिड़े, गाड़ियां फूंकी; बाहर से पुलिसफोर्स बुलाई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हरियाणा में भगवा यात्रा पर पथराव:बृजमंडल यात्रा के दौरान दो गुट भिड़े, गाड़ियां फूंकी; बाहर से पुलिसफोर्स बुलाई

हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा पर पथराव करते लोग। - Dainik Bhaskar

हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा पर पथराव करते लोग।

हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान कई गाड़ियों को आग लगा दी गई। पुलिस पर भी पथराव किया गया।

इसमें कुछ लोगों के घायल होने और एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस के अलावा नूंह जिला प्रशासन के आला अधिकारी स्थिति को कंट्रोल करने में लगे हुए हैं।

यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यह तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। दोनों पक्ष के आमने-सामने आते ही उनमें तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। इस वजह से पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया।

नूंह में तिरंगा पार्क के पास बृजमंडल यात्रा पर पथराव करते लोग।

नूंह में तिरंगा पार्क के पास बृजमंडल यात्रा पर पथराव करते लोग।

3 अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाई
नूंह में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए साथ लगे पलवल, फरीदाबाद और रेवाड़ी जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई है। सोमवार दोपहर दो गुटों के बीच हुए पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। नूंह में होडल बाइपास और आसपास के इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। यहां उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

नूंह में सारे मार्केट बंद, आसमान में छाया काला धुआं
विवाद बढ़ने के बाद पूरे नूंह शहर का मार्केट बंद हो गया। सबसे पहले तिरंगा पार्क के आसपास के इलाके की दुकानें बंद हुईं। उसके बाद देखते ही देखते नूंह सिटी के मेन मार्केट के अलावा नया बाजार, गली बाजार और होडल बाइपास समेत शहर के दूसरे मार्केट भी दुकानदारों ने बंद कर दिए। शहर के आसमान में काला धुआं नजर आ रहा है।

नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हुए बवाल में तिरंगा पार्क और पुराना बस स्टैंड के पास कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। इसकी वजह से आसमान में काला धुआं छा गया।

नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हुए बवाल में तिरंगा पार्क और पुराना बस स्टैंड के पास कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। इसकी वजह से आसमान में काला धुआं छा गया।

दोपहर तक नहीं पहुंचा मोनू मानेसर
बता दें कि एक दिन पहले ही गौ रक्षक मोनू मानेसर ने इस यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने की जानकारी देते हुए वीडियो जारी किया था।

राजस्थान के भरतपुर की पुलिस टीम मोनू को पकड़ने के लिए नूंह पहुंची है। भरतपुर के SP मृदुल कच्छावाह ने इसकी पुष्टि की। हंगामा होने तक मोनू यात्रा में नहीं पहुंचा था।

हरियाणा में बजरंग दल के प्रांत गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर पर राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले दो युवकों नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है। इन दोनों को भिवानी में उनकी गाड़ी के अंदर जिंदा जला दिया गया था। मोनू इस केस में वांटेड है।

यात्रा पर पथराव के बाद इलाके में दुकानें बंद कर दी गई हैं। गलियों में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं।

यात्रा पर पथराव के बाद इलाके में दुकानें बंद कर दी गई हैं। गलियों में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं।

बजरंग दल ने रवाना की थी बजमंडल यात्रा
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ से हर साल नूंह इलाके में बृजमंडल यात्रा निकाली जाती है। यह यात्रा नूंह से शुरू होती है और इसका समापन फिरोजपुर झिरका के गांव सिगार में होता है।

सोमवार सुबह बजरंग दल और गौरक्षा दल ने हरी झंडी दिखाकर नूंह से यात्रा को रवाना किया।

जानिए कल जारी वीडियो में मोनू मानेसर ने क्या कहा…
एक दिन पहले मोनू मानेसर ने वीडियो जारी करके कहा, ”जय गौमाता, जय श्रीराम, मैं आपका भाई मोनू मानेसर, बजरंग दल प्रांत गौरक्षा प्रमुख, हरियाणा से। सभी भाइयों को बड़ी खुशी के साथ बताया जा रहा है कि 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को मेवात बृजमंडल यात्रा है। सभी भाई बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मेवात के सभी मंदिरों में जाएं। ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाएं। हम खुद यात्रा में शामिल रहेंगे। हमारी पूरी टीम इस यात्रा में शामिल होगी।”

मोनू मानेसर भिवानी में 2 मुस्लिम युवकों को किडनैप कर बोलेरो में जिंदा जलाने के केस में पिछले 5 महीने से फरार है।

इसी बोलेरो गाड़ी में नासिर-जुनैद को जिंदा जलाया गया था।

इसी बोलेरो गाड़ी में नासिर-जुनैद को जिंदा जलाया गया था।

क्या है नासिर-जुनैद हत्याकांड, जिसमें मोनू मानेसर का नाम
इसी साल 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी में 2 जली हुई लाशें मिली थीं। छानबीन में पता चला कि यह लाशें राजस्थान के गोपालगढ़ के जुनैद और नासिर की थीं। यह भी पता चला कि उन्हें हरियाणा के कुछ गौरक्षकों ने मिलकर किडनैप किया था। फिर जमकर मारपीट करने के बाद थाने ले गए। हालांकि नासिर-जुनैद की हालत खराब होने की वजह से पुलिस ने कस्टडी में लेने से इनकार कर दिया।

इसके बाद आरोपी पकड़े न जाएं, इसलिए उन्होंने दोनों को भिवानी के लोहारू में बोलेरो गाड़ी में जिंदा जला दिया। इसमें कई गौरक्षकों के नाम सामने आए, जिसमें सबसे प्रमुख नाम मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव का था। हालांकि मोनू ने एक वीडियो जारी करके इनकी हत्या में हाथ होने से इनकार कर दिया था।

नासिर-जुनैद हत्याकांड के 8 आरोपी, इनके अलावा मोनू मानेसर भी आरोपियों में शामिल है।

नासिर-जुनैद हत्याकांड के 8 आरोपी, इनके अलावा मोनू मानेसर भी आरोपियों में शामिल है।

उधर, राजस्थान में जुनैद और नासिर के घरवालों ने 15 फरवरी को मोनू समेत 5 लोगों के खिलाफ अपहरण की नामजद FIR दर्ज कराई थी। 22 फरवरी को राजस्थान पुलिस ने 8 आरोपियों की फोटो जारी की, उनमें मोनू का नाम नहीं था। 6 जून को कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में फिर मोनू का नाम शामिल किया गया। उसके बाद से राजस्थान पुलिस के कागजों में मोनू मानेसर फरार बताया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!