हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक जांगिड़ देंगे ट्रेनिंग:दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर लौटे, देशभर से 33 अधिकारी हुए थे शामिल
अजमेर

जांगिड़ को किया सम्मानित।
अजमेर के घूघरा स्थित हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारस जांगिड ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मानवाधिकार विषय पर आयोजित ‘प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण’ कार्यक्रम में राज्य का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश भर से 33 पुलिस एवं कारागार अधिकारियों ने भाग लिया।
आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) अरुण कुमार मिश्र ने जांगिड को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस दौरान जांगिड ने भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी से शिष्टाचार भेंट की। जांगिड ने बताया कि भूपेन्द्र कुमार दक आईपीएस महानिदेशक पुलिस(जेल) ने उनका नाम प्रस्तावित किया था। अब वे कारागार प्रशिक्षण संस्थान (जेटीआई) में मानवाधिकार कार्यक्रम आयोजित कर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे। बता दें कि 18 से 22 मार्च तक यह प्रशिक्षण हुआ था।
Add Comment