NATIONAL NEWS

10वी कूडो बीकानेर जिला चैम्पियनशिप का समापन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । कूडो एसोसिएशन ऑफ बीकानेर के द्वारा आयोजित 10 वी कूडो बीकानेर जिला चैंपियनशिप में जूनियर, सब – जूनियर, कैडेट, सीनियर वर्ग में रोमांचक मुकाबलो के साथ समापन|

चैंपियनशिप के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप श्री भगवती प्रसाद कलाल ( जिला कलेक्टर), विशेष अतिथि डॉ अबरार पंवार (सी एम एच ओ), शिहांन राजकुमार मेनारिया (अध्यक्ष, कूडो राजस्थान), टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन मंचासीन हुए।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि हमें किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए इससे आप भय मुक्त होते है मार्शल आर्ट ओफेन्स नहीं है यह डिफेन्स के लिए है ताकत का इस्तेमाल आक्रमण के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए करना होता है। विशेष अतिथि के रूप में डॉ अबरार पंवार ने विजेता खिलाडियों को जीत की बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर जीतने की शुभकामना दी। शिहांन राजकुमार मेनारिया ने बताया कि मार्शल आर्ट जैसे खेलों से आत्मा विश्वास बढ़ता है तथा चुनौतियों से सामना करने का हौसला मिलता है। टेक्नीकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में 35 स्कूल्स तथा सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा 100 से अधिक रोमांचक मुकाबले हुए।

सेंसेई सोनिका सैन में बताया कि बेस्ट तकनीक के आधार पर सब जूनियर वर्ग में देवकिशन चांवरिया, निधि चांवरिया, सीनियर मे दीपक सियाग, अंकिता मारू को बेस्ट फाइटर अवार्ड के साथ नगद 1100/ – 1100/- राशि देकर सम्मानित किया। विभिन वर्ग में साक्षी सिंह भाटी, सौम्या जनागल, आरोही शर्मा, मनस्वी कंवर ने गोल्ड तेजस्वनी कंवर, पुरुवंशी राठौड़, अनिका ने सिल्वर तथा पुरुष वर्ग में निपुण गौड़, हार्दिक पारीक, देवांश मजोक प्रणव दिवाकर, शौर्य सेठिया, वैदिक सारस्वत ने गोल्ड मैडल हासिल किया सभी खिलाड़ियों को अतिथियों ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नदीम हुसैन विजयसिंह चौहान् सोनिका सैन, योगेश्वर बारासा, ब्रह्म प्रकाश सरवटे, सिद्धांत जोशी, अंजली व्यास, पार्थ व्यास ने चैपियनशिप में रेफरिंग की जिसके लिये उनको ऑफिसियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। टेक्नीकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन, सेन्साई सोनिका सैन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!