100 मीटर की सीधी रोड बनाई जाएगी:ढोला मारु के सामने 29 नंबर कोठी से होते हुए पीबीएम हार्ट हॉस्पिटल तक सीधी रोड बनेगी
ढोला मारु की तरफ से पीबीएम के हार्ट हॉस्पिटल तक जाने वालों को मेजर पूर्णसिंह सर्किल होते हुए नहीं जाना पड़ेगा।ढोला मारु के सामने जिला प्रमुख की 29 नंबर कोठी से होते हुए हार्ट हॉस्पिटल के पिछले हिस्से तक 100 मीटर की सीधी रोड बनाई जाएगी।
ढोला मारु की तरफ से हार्ट हॉस्पिटल जाने वाले लोगों को अभी मेजर पूर्णसिंह सर्किल होते हुए जाना पड़ता है। पीबीएम अस्पताल परिसर में हार्ट हॉस्पिटल, ट्रोमा सेंटर, कैंसर अस्पताल सहित अनेक भवन एक ही जगह होने पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है और मरीज व परिजनों को परेशानी होती है। इसे देखते हुए प्रशासन ने हार्ट हॉस्पिटल के पीछे वाहन पार्किंग वाली जगह की दीवार हटाकर 29 नंबर कोठी से होते हुए ढोला मारु के सामने तक 100 मीटर की सीधी रोड बनाने की तैयारी कर ली है।
संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने इस रोड का एस्टीमेट बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है। यह रोड सात मीटर चौड़ी होगी जिसके लिए जीएडी की जिला प्रमुख वाली कोठी की जमीन ली जाएगी। ढोला मारु के सामने मेजर पूर्णसिंह सर्किल से ब्रह्मकुमारी सर्किल तक की रोड को चौड़ा भी किया जाएगा।
Add Comment