16 से 20 मार्च तक छुट्टी नहीं ले पाएंगे UP पुलिसकर्मी, DGP ने जारी किया आदेश
आगामी त्यौहारों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कमर कस ली है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. होली के मद्देनजर 16 मार्च से 20 मार्च के बीच छुट्टी लेने पर पाबंदी लगा दी गई है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने छुट्टी रद्द करने का आदेश जारी किया है.
डीजीपी मुकुल गोयल की ओर से सभी डीजी, एडीजी, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी रेलवे को चिट्ठी लिखकर आदेश जारी किया, ‘होली के पर्व को देखते हुए प्रदेश भर में सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर 16 से 20 मार्च तक रोक लगा दी गई है. हालांकि विशेष परिस्थितियों में उन्हें छुट्टियां मिल सकती हैं.’
इससे पहले अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने यूपी के सभी जिलों के अफसरों को होली और शबेबरात को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि होली की आड़ में किसी तरह की चुनावी हुड़दंग न होने पाए, त्योहारों के मौके पर कोई नई परंपरा न शुरू की जाएं और परंपरागत तरीके से होली और शबेबरात का त्योहार मनाया जाए.
एसीएस (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा था, ‘संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखा जाए. असामाजिक तत्वों और अराजकतत्वों से सख्ती से निपटा जाए. कानून हाथ में लेनी की इजाजत किसी को नहीं है. हर हाल में कानून का पालन कराया जाए. त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया जाए. कोई नई परंपरा न शुरू होने दी जाए.’
Add Comment