17 एसआई को दी फील्ड पोस्टिंग:10 थानाधिकारी, 7 को फील्ड पोस्टिंग, एसपी ने जारी किए आदेश
एसपी ने जारी किए आदेश।
बाड़मेर जिले के पुलिस बेड़े में लगातार फेरबदल हो रहे हैं। एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने सीआई ट्रांसफर सूची के बाद अब अन्य जिलों से आए 17 एसआई को फील्ड पोस्टिंग दी गई है। इसमें 10 एसआई को थानों में थानाधिकारी पद पर लगाया है। वहीं 7 एसआई को साइबर, क्राइम और थाने में पोस्टिंग दी गई है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बीती रात एसआई की सूची जारी करते हुए देवाराम को लाइन से रीको थानाधिकारी, ओमप्रकाश को गडरारोड थानाधिकारी, जमीन खान को सेड़वा थानाधिकारी, अजीतसिंह को पुलिस लाइन से रामसर थानाधिकारी, आदेश कुमार को आरजीटी थानाधिकारी, विशन सिंह को बाखासर थानाधिकारी, दीपसिंह को गिराब थानाधिकारी पद पर लगाया गया है। इसी तरह गोविंद राम को धनाऊ थानाधिकारी, हनुमानराम को बीजराड़ थानाधिकारी, विक्रम चारण को नागाणा थानाधिकारी का चार्ज दिया है।
वहीं, एसआई सलीम मोहम्मद को साईबर थाने, एसआई शारदा विश्नोई को महिला थाने में, हनुमानाराम को पुलिस थाना चौहटन की लीलसर चौकी, सरजिल मलिक को क्राइम ब्रांच, सुमेरसिंह को ग्रामीण थाने में, राजुराम को पुलिस थाना सदर की चवा चौकी लगाया गया है। मगाराम को ट्रैफिक शाखा का प्रभारी का चार्ज दिया है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले सीआई के ट्रांसफर अन्य जिलों में होने के बाद नए आए सीआई को फील्ड पोस्टिंग आदेश जारी किया था। अब 17 एसआई को फील्ड पोस्टिंग दी गई है।
Add Comment