DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

साइज मायने नहीं रखता… तरंग शक्ति एक्सरसाइज में तेजस ने साबित की क्षमता, जानिए एयरफोर्स चीफ ने क्या कहा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

साइज मायने नहीं रखता… तरंग शक्ति एक्सरसाइज में तेजस ने साबित की क्षमता, जानिए एयरफोर्स चीफ ने क्या कहा

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि स्वदेशी तेजस फाइटर जेट ने तरंग शक्ति एक्सरसाइज में अपनी क्षमता साबित की। तेजस ने यूरोफाइटर टाइफून और राफेल के साथ मुकाबला किया। एयरफोर्स चीफ ने तेजस की परफॉर्मेंस पर गर्व जताया और उम्मीद की कि विदेशी एयरफोर्सेज भी इसे अपनाना चाहेंगे।

हाइलाइट्स

  • तमिलनाडु के सुलूर में तरंग शक्ति एक्सरसाइज का पहला फेज
  • पहली बार इंडियन एयरफोर्स होस्ट कर रहा है मल्टीनेशनल एक्सरसाइज
  • पहले फेज में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, यूके की एयरफोर्स ने लिया हिस्सा

नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि स्वदेशी फाइटर जेट तेजस ने अपनी कैपेबिलिटी साबित की है और दिखाया है कि साइज डज नॉट मैटर (साइज मायने नहीं रखता)। तरंग शक्ति एक्सरसाइज में तेजस ने यूके, स्पेन और जर्मनी के यूरोफाइटर टाइफून और फ्रांस के राफेल के साथ एयर कॉम्बेट एक्सरसाइज की। इंडियन एयरफोर्स के सुखोई-30 और मिराज भी एक्सरसाइज का हिस्सा रहे। तेजस साइज के हिसाब से इन सभी एयरक्राफ्ट से छोटा है।

तेजस की परफॉर्मेंस पर है गर्व

एयरफोर्स चीफ चौधरी ने कहा कि तेजस छोटा एयरक्राफ्ट है लेकिन कैपेबिलिटी में किसी भी एयरक्राफ्ट से कम नहीं है, जो एक्सरसाइज में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि तेजस ने अपना मेटल साबित किया है। पहली बार तेजस को इतने अलग अलग एयरक्राफ्ट के साथ एक्सरसाइज का मौका मिला। एयरफोर्स चीफ ने कहा कि हमें तेजस की परफॉर्मेंस पर गर्व है और मुझे उम्मीद है कि हमारे काउंटर पार्ट्स (जर्मनी, स्पेन और फ्रांस के एयरफोर्स चीफ) भी तेजस की परफॉर्मेंस के बारे में ऐसा ही सोचते हैं और 1 या 2 एयरक्राफ्ट अपने साथ ले जाना चाहते हों।

तरंग शक्ति एक्सरसाइज ने बहुत कुछ सिखाया

उन्होंने कहा कि तरंग शक्ति एक्सरसाइज भारत में हुई छह दशक में सबसे बड़ी मल्टीनेशनल एक्सरसाइज है। हमें एक दूसरे से सीखने का मौका मिला, एक दूसरे के एयरक्राफ्ट में उड़ान भरने का मौका मिला। ग्राउंड स्टाफ ने टारमेक मैनेजमेंट और मेंटेनेंस सीखा और हमारे सारे ऑब्जेक्टिव पूरे हुए। जर्मन एयरफोर्स चीफ लेफ्टिनेंट जनरल इंगो गरहार्टज ने कहा कि हम सबके पास अलग अलग सिस्टम हैं और सबके अपने एडवांटेज और डिसएडवांटेज हैं। सबने एक साथ कॉमन फोर्स की तरह काम किया और सीखा

‘ये आखिरी एक्सरसाइज नहीं होगी’

जर्मनी और फ्रांस के एयरफोर्स चीफ ने तेजस में उड़ान भी भरी। स्पेन के एयरफोर्स चीफ और इंडियन एयरफोर्स चीफ ने सुखोई-30 में उड़ान भरी। तमिलनाडु के सुलूर में तरंग शक्ति एक्सरसाइज का पहला फेज 6 अगस्त को शुरू हुआ जो बुधवार को पूरा हो रहा है। इसमें जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, यूके की एयरफोर्स ने लिया हिस्सा। दूसरा फेज 29 अगस्त से जोधपुर में शुरू होगा।इंडियन एयरफोर्स चीफ चौधरी ने कहा कि हम तरंग शक्ति एक्सरसाइज को दो साल में एक बार करने की सोच रहे हैं लेकिन फैसला एक्सरसाइज के बाद ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये तय है कि ये आखिरी एक्सरसाइज नहीं होगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!