जम्मू-कश्मीर में वोटिंग से पहले 2 आतंकी हमले:शोपियां में भाजपा नेता की हत्या; अनंतनाग में राजस्थान के कपल पर फायरिंग, पति गंभीर
श्रीनगर
पहली तस्वीर भाजपा नेता ऐजाज अहमद की है, जिनकी मौत हुई है। दूसरी तस्वीर जयपुर की फराह की है, जो अपने पति के साथ घूमने आई थी।
जम्मू-कश्मीर में शनिवार (18 मई) की रात एक घंटे के भीतर दो जगह आतंकी हमले हुए। पहली घटना अनंतनाग के पहलगाम के पास एक ओपन टूरिस्ट कैंप की है। यहां आतंकियों ने एक टूरिस्ट कपल को गोली मार दी। कपल राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। पति-पत्नी रिसॉर्ट में रुके हुए थे।
महिला का नाम फराह और उसके पति का नाम तबरेज है। पति को सिर में गोली लगी है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, पत्नी फराह को सीने और कंधे पर चोट आई है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कपल को घटना के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों की हालत को देखते हुए देर रात उन्हें जीएमसी अनंतनाग रेफर किया गया। इसके बाद रविवार सुबह दोनों को श्रीनगर के अस्पताल शिफ्ट किया गया है।
इस घटना के कुछ देर बाद शोपियां के हीरपोरा में रात करीब 10.30 बजे आतंकियों ने लोकल भाजपा नेता ऐजाज अहमद शेख को गोली मार दी। ऐजाज अहमद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। ऐजाज अहमद पूर्व सरपंच थे। घटना को लेकर इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जम्मू-कश्मीर में दोनों हमले तब हुए है, जब यहां आर्टिकल-370 हटने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। 20 मई को पांचवें फेज में बारामूला सीट पर मतदान होना है। 25 मई को छठे फेज में अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान होगा। उधमपुर और जम्मू में 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। श्रीनगर में 13 मई को वोटिंग हुई थी।
फराह और उनके पति तबरेज को जीएमसी अनंतनाग रेफर किया गया है।
तस्वीर पहलगाम स्थित ओपन टूरिस्ट कैंप की है, जहां आतंकियों ने कपल को गोली मारी।
जयपुर के कपल पर गोलीबारी के बाद जवानों ने जांच की। यहां खून के निशान देखने को मिले।
50 लोगों के साथ घूमने गया था जयपुर का कपल
आतंकी हमले में घायल हुए कपल फरहा और तबरेज जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले हैं। चार दिन पहले वे करीब 50 लोगों के एक ग्रुप के साथ कश्मीर घूमने गए थे। तबरेज जयपुर में प्रॉपर्टी का काम करते हैं और फरहा हाउस वाइफ हैं। उनके साथ उनके दो छोटे बच्चे भी गए थे। हमले के बाद वे किस हालत में हैं, फिलहाल पता नहीं लग पाया है।
4 मई को एयरफोर्स जवानों पर हमला हुआ था
इससे पहले 4 मई को पुंछ में एयरफोर्स जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें एक जवान शहीद हो गया था। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया था।
हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में हुआ था। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की थी। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं। आतंकियों की गोलियां वाहन के सामने और साइड वाले शीशे को पार कर गईं थीं।
4 मई को हुए आतंकी हमले में विक्की पहाड़े शहीद हुए थे। विक्की मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले थे।
22 अप्रैल को आतंकियों ने सरकारी कर्मचारी की हत्या की थी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 22 अप्रैल की रात आतंकियों ने एक घर में पर फायरिंग की थी। इसमें 40 साल के मोहम्मद रज्जाक की मौत हो गई। वे कुंडा टोपे शाहदरा शरीफ के रहने वाले थे। रज्जाक के भाई सेना में जवान हैं।
19 साल पहले आतंकियों ने इसी गांव में रज्जाक के पिता मोहम्मद अकबर की हत्या कर दी थी। वे वेलफेयर डिपार्टमेंट में काम करते थे। रज्जाक को पिता के बाद उनकी नौकरी मिली थी।
Add Comment