राजसिको के संचालक मण्डल की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
जयपुर, 21 मार्च। राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को संचालक मण्डल की पहली बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में श्री अरोड़ा ने राजसिको की गत दो वर्षों की तुलना में वित्तीय वर्ष 2021-22 की अब तक की उपलब्धियों की सराहना की तथा आगामी वित्तीय वर्ष में राजसिको का टर्नओवर 5 गुना तक बढाने के लिए नयी गतिविधियों को शामिल कर लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके लिए वर्तमान में संचालित इनलैण्ड कंटेनर डिपो जयपुर एवं जोधपुर का व्यापार राजस्थली एम्पोरियमों से हस्तशिल्प सामानों की बिक्री बढ़ाने एवं नयी गतिविधियों को प्रारंभ करने हेतु कन्सलटेन्ट की सेवाऐं लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बीकानेर एवं जोधपुर में नयी आइसीडी खोलने के प्रस्ताव को त्वरित गति से क्रियान्वयन कराने के निर्देश भी दिए।
राजसिको अध्यक्ष ने निगम की गतिविधियों को पीपीपी मोड पर संचालन हेतु कॉमर्शियल कन्सलटेन्ट की सेवाऐं लेने का सुझाव दिया गया। राजस्थली के हस्तशिल्प दस्तकारों को कोविड-19 की महामारी के दौरान बिक्री प्रभावित होने के कारण वर्ष 2021-22 के प्रथम तिमाही में लॉकडाउन अवधि की लाईन्सेस फीस हैण्डलिंग चार्ज न्यूनतम बिक्री गारंटी की राशि माफ करने का निर्णय लिया गया। श्री अरोड़ा ने राजसिको में मैनपावर की कमी को देखते हुए आवश्यक स्टाफ की व्यवस्था अन्य राजकीय विभागों संस्थाओं बोर्ड निगमों आदि अथवा रेक्सो होमगार्ड व अन्य अनुबंधित एजेंसी से योग्य कर्मियों को लेकर कार्य को गति प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उन्होंने राजसिको की खाली अनुपयोगी परिसम्पत्तियों को बेहतर सदुपयोग करने एवं उनसे आय के नये स्त्रोत सृजन करने के निर्देश दिए। लॉजिस्टीक क्षेत्र में भागीदारी के लिए आवश्यक कन्सलटेन्सी प्राप्त कर राजसिको के लिए लाभप्रद योजनाओं को पीपीपी मोड पर प्रारंभ करने की भी चर्चा की गई। आइसीडी भीलवाड़ा को प्रारंभ करने के लिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। संचालक मण्डल द्वारा निगम में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों को राज्य सरकार की आरजीएचएस योजना में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया।
संचालक मण्डल की बैठक मे बोर्ड के सदस्यों में प्रबन्ध निदेशक रीको श्रीमती अर्चना सिंह, आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य श्री महेन्द्र कुमार पारख एवं राजसिको के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा भाग लिया गया।
Add Comment