DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

233 पाक जायरीन कड़ी सुरक्षा में पहुंचे अजमेर:ख्वाजा साहब के लिए खास तोहफे और पाकिस्तान सरकार की चादर साथ लेकर आया जत्था

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

233 पाक जायरीन कड़ी सुरक्षा में पहुंचे अजमेर:ख्वाजा साहब के लिए खास तोहफे और पाकिस्तान सरकार की चादर साथ लेकर आया जत्था

अजमेर

233 पाक जायरीन सोमवार को पाकिस्तान से अजमेर पहुंचा। - Dainik Bhaskar

233 पाक जायरीन सोमवार को पाकिस्तान से अजमेर पहुंचा।

उर्स में शिरकत के लिए अजमेर पहुंचा230पाकिस्तानी जायरीनों का दल,अजमेर पहुंचने पर झलके खुशी के आंसू

ख्वाजा साहब के 812वें उर्स में शिरकत करने के लिए सोमवार को पाक जत्था स्पेशल ट्रेन से अजमेर पहुंचा। पाकिस्तानी जायरीन गरीब नवाज के लिए विशेष तोहफे लेकर आए हैं। जायरीन ने बड़ी अकीदत से इनको संभाला हुआ था। पाक जायरीन रविवार को वाघा बॉर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया था। पाक जत्था अमृतसर से अमृतसर स्पेशल ट्रेन से सोमवार दोपहर 2:21 बजे अजमेर पहुंचा। ट्रेन करीब 4 घंटे देरी से पहुंची। पाकिस्तानी जायरीन अपने सरकार की चादर भी साथ लेकर आए हैं।

पाक जायरीन जब अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो इनमें से कुछ ने दुआ के लिए हाथ उठाएं और ख्वाजा की नगरी पहुंचने पर शुकराना अदा किया। जायरीन ने रेलवे स्टेशन के फर्श को चूमकर अपनी अकीदत का इजहार किया। दल के लगभग सभी सदस्य अलग-अलग खूबसूरत चादर अपने साथ लाए हैं। यह चादर गरीब नवाज की मजार पर पेश की जाएगी। इसके अलावा सभी जायरीन ख्वाजा साहब के लिए अलग-अलग तोहफे लाए हैं। कोई विशेष मिठाइयां तो कोई विशेष फूलों का गुलदस्ता लाया है।

पाक जायरीन ने कहा कि दरगाह में चादर पेश कर दोनों देशों के लिए मांगेंगे दुआ।

पाक जायरीन ने कहा कि दरगाह में चादर पेश कर दोनों देशों के लिए मांगेंगे दुआ।

दरगाह में चादर पेश कर दोनों देशों के लिए मांगेंगे दुआ

ग्रुप लीडर परवेज इकबाल के नेतृत्व में आए पाक जायरीन ने कहा कि ख्वाजा साहब के उर्स में पाकिस्तान से भारत पहुंचे हैं। दरगाह में चादर पेश कर दोनों देशों के लिए दुआ की जाएगी। हमारी इच्छा थी कि उर्स में शिरकत करें। इस बार बुलावा आया था। बहुत अच्छे इंतजाम भारत सरकार ने किए हैं। दरगाह में पेश करने के लिए चादर लाए हैं। जहां जियारत कर दुआ की जाएगी।

पाक जत्थे के रुकने की सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में की गई है व्यवस्था।

पाक जत्थे के रुकने की सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में की गई है व्यवस्था।

जायरीन के लिए किए पुख्ता बंदोबस्त

जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने कहा कि सभी जायरीन के लिए ठहरने की व्यवस्था सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में की गई है। खाने-पीने और रहने को लेकर प्रॉपर व्यवस्थाएं की गई हैं। बीएसएनल का टेलीफोन कनेक्शन किया गया है, जिससे वह अपने परिवार से संपर्क कर सकें।

एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पाक जत्थे के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा में बसों से सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ले जाया गया। इनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है।

कड़ी सुरक्षा में सभी पाक जायरीनों को बसों से सेंट्रल गर्ल्स स्कूल भेजा।

कड़ी सुरक्षा में सभी पाक जायरीनों को बसों से सेंट्रल गर्ल्स स्कूल भेजा।

सुरक्षा घेरे में रखा

पाकिस्तानी जत्थे में शामिल जायरीन गरीब नवाज की दरगाह में मजार पर चादर चढ़ाकर सजदा करेंगे और मुल्क में अमन चैन वह आपसी भाईचारा कायम रखने की दुआ मांगेंगे। जत्थे की सुरक्षा के लिए प्रशासन, पुलिस महकमा, जीआरपी और सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर है। ट्रेन आने से पहले सीआईडी और जीआरपी ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजामों की जांच की। रेलवे स्टेशन के चारों तरफ हथियारबंद जवान, कमांडो, सीआईडी और भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। काउंटिंग और चेकिंग के बाद सभी जायरीन को रोडवेज बसों के जरिए कड़ी सुरक्षा में चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में भेजा गया।

वीजा नियमों की पालना के लिए एजेंसियां अलर्ट

यहां आने वाले पाक जायरीन को सिर्फ अजमेर शहर में ठहरे वाले स्थान से दरगाह तक ग्रुप वीजा मिलता है। ग्रुप से अलग हटकर कोई भी पाक नागरिक बाहर नहीं जा सकता है। प्रत्येक चार नागरिकों पर निगरानी के लिए एक जवान तैनात रहेगा। नियमों की पालना को लेकर जिला पुलिस और सीआईडी जोन के अधिकारी और स्टॉफ को अलर्ट मोड पर है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!