NATIONAL NEWS

पुणे में महिला को मुक्का मारा, नाक से खून निकला:कार को पास नहीं देने पर नाराज हुआ बुजुर्ग, स्कूटी सवार महिला को बीच सड़क पीटा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पुणे में महिला को मुक्का मारा, नाक से खून निकला:कार को पास नहीं देने पर नाराज हुआ बुजुर्ग, स्कूटी सवार महिला को बीच सड़क पीटा

पीड़ित महिला जेरलिन डिसिल्वा एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। घटना 20 जुलाई को पुणे के पाषाण-बानेर लिंक रोड की है। - Dainik Bhaskar

पीड़ित महिला जेरलिन डिसिल्वा एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। घटना 20 जुलाई को पुणे के पाषाण-बानेर लिंक रोड की है।

पुणे में रोड रेज की एक और घटना सामने आई है। इस बार आरोप एक बुजुर्ग दंपती पर है। पीड़ित महिला जेरलिन डिसिल्वा के अनुसार कार चालक ने उनके चेहरे पर घूंसा मारा था और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। महिला ने मामले में FIR दर्ज कराई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला का आरोप है कि 20 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे वे अपने चाचा के दो बच्चों के साथ स्कूटी से बानेर रोड से जा रही थी। महाबलेश्वर होटल चौक पर एक सफेद कार तेजी से ओवर टेक किया। जब हॉर्न बजाया तो बुजुर्ग ड्राइवर भड़क गया और आगे जाकर स्कूटी के सामने कार लगा दी।

महिला के अनुसार, कार से उतरकर आरोपी ने मेरा रेनकोट पकड़ा और गालियां दीं। उसने मेरे चेहरे पर इतनी जोर से मुक्का मारा कि नाक से खून बहने लगा। इसके बाद भीड़ बढ़ने पर वह वहां से भागने लगा। जाते समय वो गिर गया।

साइड नहीं देने पर नाराज हुआ
जेरलिन डिसिल्वा एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है। उन्होंने अपनी आपबीती का एक वीडियो पोस्ट किया है। घटना पाषाण-बानेर लिंक रोड पर हुई। आरोपी लगभग दो किलोमीटर तक उनके पीछे तेज गति से चल रहा था। जब वह सड़क के बाईं ओर खड़ी हुई तो उसे ओवरटेक किया और उसकी स्कूटर के सामने रुक गया।

डिसिल्वा बोलीं- वह बहुत गुस्से में कार से बाहर निकला। मुझे गालियां दीं, दो बार मुक्का मारा और बाल खींचे। मेरे साथ दो बच्चे थे, उसे कोई परवाह नहीं थी। यह शहर कितना सुरक्षित है? लोग पागलों की तरह क्यों व्यवहार कर रहे हैं? एक महिला ने मेरी मदद की। वीडियो में पीड़िता के मुंह और नाक से खून निकलता हुआ दिख रहा था। आरोपी की पहचान स्वप्निल केकरे के रूप में हुई है।

पीड़ित के चाचा बोले- बच्चे डर से चिल्ला रहे थे
जेरनिस डी सिल्वा के चाचा विशाल ने बताया कि भतीजी ने घटना के बाद फोन किया और बताया कि आरोपी ने बिना किसी कारण मारपीट की। स्कूटी उसकी कार से नहीं टकराई। उस व्यक्ति की पत्नी उसके साथ थी लेकिन उसने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। बच्चे शारीरिक रूप से तो चोटिल नहीं हुए लेकिन वे डरे हुए थे और चिल्ला रहे थे।

महाराष्ट्र में हाल ही में सामने आईं रोडरेज की 5 बड़ी घटनाएं…

17 जुलाई: नाबालिग ने महिला को कुचलने की कोशिश की, बाल सुधार गृह भेजा गया
17 जुलाई को पुणे के आलंदी क्षेत्र के वडगांव घेनंद गांव में 17 साल के एक युवक ने महिला से बहस के बाद उसे कार से कुचलने की कोशिश की थी। आरोपी ने कार में बैठने से पहले महिला के पति और एक अन्य रिश्तेदार को कथित तौर पर अपशब्द कहे और धमकी दी। इसके बाद लड़के ने लापरवाही से गाड़ी चलाई और महिला को टक्कर मार दी। महिला को मामूली चोटें आई। युवक को बाल सुधार गृह में रखा गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!