NATIONAL NEWS

3 मिनट में बच्चे ने चुराए 25 लाख के गहने:दूल्हे के पिता की पर गर्दन पर छिड़का खुजली वाला स्प्रे, तीन लाख किए पार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

3 मिनट में बच्चे ने चुराए 25 लाख के गहने:दूल्हे के पिता की पर गर्दन पर छिड़का खुजली वाला स्प्रे, तीन लाख किए पार

रिसोर्ट में चल रहे सगाई समारोह के दौरान एक बच्चा दूल्हे की मां के पास से 35 तोले सोने के जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया। - Dainik Bhaskar

रिसोर्ट में चल रहे सगाई समारोह के दौरान एक बच्चा दूल्हे की मां के पास से 35 तोले सोने के जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया।

रिसोर्ट में चल रहे सगाई समारोह के दौरान एक बच्चा दूल्हे की मां के पास से 35 तोले सोने के जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया। बैग में दुल्हन के जेवर के अलावा 50 हजार रुपए और मोबाइल फोन रखे हुए थे। जेवर की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। तीन मिनट के अंदर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना तालेड़ा थाना क्षेत्र के बूंदी रोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रघुनाथपुरा में सोमवार को धनवा रिसोर्ट में हुई। वहीं, दूसरी ओर हिंडोली में दूल्हे के पिता पर खुजली का स्प्रे छिड़के जाने के बाद तीन लाख रुपए से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गया। दोनों मामलों में पुलिस ने संदिग्ध बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।

समारोह में फोटाग्राफर के कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध बच्चा।

समारोह में फोटाग्राफर के कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध बच्चा।

तालेड़ा थाना अधिकारी थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि सोमवार को धनवा रिसोर्ट में सगाई समारोह के दौरान दूल्हे की मां ने अपने हाथ से जैसे ही गहनों से भरा बैग नीचे रखा। वहां घूम रहा एक बच्चा बैग लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची ने मौका मुआयना किया। पीड़ित पक्ष ने रात को पुलिस को गहनों की सूची के साथ रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें 35 तोले के जेवरात होने की बात सामने आई। यह जेवरात दुल्हन, दूल्हे की मां और उसकी बहन के थे। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी कैमरे बंद मिले
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद जब पुलिस ने रिसोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो वे बंद मिले। कैमरामैन द्वारा सगाई के दौरान खींचे गए फोटो देखे तो संदिग्ध बालक नजर आया।

आंखों के सामने ही पार कर गया बैग
दूल्हे के पिता कोटा निवासी सेवानिवृत्त सहकारी बैंक के अधिकारी रघुवीर शर्मा ने बताया कि धनवा रिसोर्ट में दोपहर तीन बजे सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। दूल्हे की मां के पास हरे रंग का बैग था, उसमें दुल्हन के जेवर, 50 हजार रुपए, दो महंगे मोबाइल, एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था।

डीजे वाले से कहा मामा जी का बैग है
जानकारी में सामने आया है कि बालक जब बैग लेकर रिसोर्ट से बाहर आया तो उसके साथ बैग देखकर डीजे वाले ने उसे टोका, तो बच्चे ने दूसरी तरफ खड़ी कार की ओर इशारा करते हुए कहा कि मामाजी का बैग है और वह मंगवा रहे। इस दौरान कार में बैठे युवक ने आवाज लगाकर बालक को जल्दी आने को कहा। डीजे वाले ने समझा कि कोई रिश्तेदार ही होगा। जब बैग पार होने की जानकारी मिली, तब उसने पूरी घटना बताई।

मंडाना टोल तक की लोकेशन ट्रेस
पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की तो मण्डाना टोल तक की लोकेशन आई है। पुलिस का कहना है कि हाड़ौती में शादियों में बैग पार करने वाला मध्यप्रदेश का गिरोह सक्रिय है। संभवतः इस मामले के तार भी मध्यप्रदेश के गिरोह से जुड़े हुए हो सकते हैं।

तालेड़ा थाना अधिकारी दिग्विजयसिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस पहुंची और नाकाबंदी करवा दी। कोटा-बूंदी पुलिस कंट्रोल रूम को सीसीटीवी फुटेज के साथ सूचना दी है। अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंडोली में हुई दूसरी वारदात
वहीं, दूसरी ओर हिंडोली के नयागांव के पास स्थित अशोकनगर के बंधन रिसोर्ट में दोपहर करीब पौन 2 बजे हो रहे एक शादी समारोह में एक बच्चा दूल्हे के पिता के पास से 3 लाख रुपए से भरा बैग पार कर ले गया। इससे पहले चोर गिरोह के एक अन्य बदमाश ने दूल्हे के पिता की गर्दन पर स्प्रे किया था। जिससे उनकी गर्दन पर खुजली होने लगी, इस पर दूल्हे के पिता कमरे में जाकर हाथ मुंह धोने लगे तो वहीं बैठा एक बालक बैग उठाकर फरार हो गया। सोमवार को रिसोर्ट में बूंदी निवासी महेंद्र जैन के बेटे हिमांशु जैन की शादी का समारोह चल रहा था। हिमांशु की शादी गया (बिहार) की इंद्रज्योति के साथ तय हुई थी।

वारदात के बाद बच्चे से साथ रिसोर्ट बाहर निकलता चोर गैंग का सदस्य।

वारदात के बाद बच्चे से साथ रिसोर्ट बाहर निकलता चोर गैंग का सदस्य।

सीसीटीवी फुटेज में एक बच्चे के साथ 1 आरोपी और दिखा
सीसीटीवी फुटेज चैक करने के बाद सामने आया कि बैग चोरी करने वाले बच्चे के साथ 1 वयस्क आरोपी भी था। रिसोर्ट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्चे के साथ उस व्यक्ति की फुटेज मिली हैं।

हिंडोली थाना अधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि हिंडौली शादी समारोह में हुई वारदात की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, जांच शुरू कर दी है। बच्चे के वारदात में शामिल होने का शक जताया जा रहा है, तलाश जारी है। फुटेज के आधार पर हमारी टीमें चोरों को तलाश रही हैं।

बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि मामला की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शादी समारोह के दौरान संदिग्ध लोगों पर अपनी नजर रखें, चाहे वो बड़ा हो या कोई बच्चा। अपने सामना को लावारिस हालत न छोड़े। किसी के संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दें।

उन्होंने बताया कि शादी समारोह के दौरान इस तरह की वारदातें पिछले साल भी हुई थी। जिसमें मध्यप्रदेश की एक गैंग ने 10 से 12 साल के बच्चों से चोरी करवाई थी। शादी समारोह में यह बच्चे वीआईपी ड्रेस और स्मार्ट होकर आते हैं। जिससे कि किसी को शक नहीं होता।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!