राजस्थान के सीकर से जुड़े हैं मूसेवाला हत्याकांड के तार, बदमाशों को बोलेरो और हथियार भी यहीं से करवाए गए मुहैया
सीकर: सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड (siddu musewala murder case) को लेकर एक बार फिर राजस्थान के इस जिले (Sikar) से तार जुड़ रहे हैं. हथियार और गाड़ी मुहैया कराने का काम सीकर के एक बदमाश ने किया था. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पंजाब पुलिस को पकड़े गए बदमाशों से सूचना मिली है कि सीकर में ही हत्या की साजिश रची गई थी.
वहीं बोलेरो और हथियार भी सीकर के ही एक बदमाश ने उपलब्ध कराए थे. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पंजाब पुलिस की ओर से जो भी सहायता मांगी जाएगी वह दी जाएगी. पंजाब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस हत्याकांड के 6 बदमाशों में से एक सीकर का बदमाश भी था. सीकर के एसआईटी टीम ने पंजाब पुलिस का सहयोग किया है और पूरी जानकारी पंजाब पुलिस को दी गई है.
6 बदमाशों में से 5 पंजाब और 1 सीकर का:
मामला काफी बड़ा, गंभीर और गोपनीय होने से तथ्यों को उजागर नहीं किया जा सकता. एक मर्डर का कनेक्शन राजस्थान के शेखावाटी इलाके से निकल कर सामने आ रहा है. मर्डर की पूरी प्लानिंग सीकर में की गई थी. मर्डर में शामिल 6 बदमाशों में से 5 पंजाब और 1 सीकर का था. इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी सीकर की थी. SIT की टीमें राजस्थान से कनेक्शन की जांच में जुटी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मर्डर की प्लानिंग में सीकर के कई बदमाश शामिल थे.
Add Comment