NATIONAL NEWS

39 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर:APO चल रहे RAS अफसरों को मिली पोस्टिंग, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

39 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर:APO चल रहे RAS अफसरों को मिली पोस्टिंग, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। देर रात 39 RAS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। APO चल रहे RAS अफसरों को भी पोस्टिंग दी गई है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार देवाराम सैनी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा, आकाश तोमर को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजमेर, पुरुषोत्तम शर्मा को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सीकर, लक्ष्मीकांत बालोत को भू-प्रबंध अधिकारी भीलवाड़ा लगाया गया है।

वहां राजेश सिंह को अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, महेंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर (मु.) जैसलमेर, अरविंद सारस्वत को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त पाल और कैलाश चंद यादव को संयुक्त शासन सचिव शिक्षा (ग्रुप-6) विभाग जयपुर लगाया गया है।

डॉ. विभु कौशिक को अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आशीष कुमार शर्मा को अतिरिक्त निदेशक H.C.M रीपा, राकेश कुमार गुप्ता को रजिस्ट्रार शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, मेघराज सिंह मीणा को शासन उपसचिव खेल विभाग जयपुर लगाया गया है।

वहीं मिथलेश कुमार को SDM डीग, चंद्रप्रकाश वर्मा को SDM राजगढ़, अनुराग हरित को SDM बूंदी, सुशीला मीणा को सहायक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर, मुक्ता राव को ADM जयपुर II शहर, निहारिका शर्मा को प्राधिकृत अधिकारी JDA जयपुर, डॉ. कृति व्यास को सहायक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जयपुर, मनीषा चौधरी को SDM जयपुर शहर दक्षिण, सविता शर्मा को SDM नसीराबाद लगाया गया है।

देखें पूरी लिस्ट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!