DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

ऑस्ट्रेलिया में गुम हुआ रेडियोएक्टिव कैप्सूल, विकिरण की आशंका से मचा हड़कंप, रेड अलर्ट जारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ऑस्ट्रेलिया में गुम हुआ रेडियोएक्टिव कैप्सूल, विकिरण की आशंका से मचा हड़कंप, रेड अलर्ट जारी

ऑस्ट्रेलिया में रेडियोएक्टिव कैप्सूल गायब होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। यह कैप्सूल काफी छोटा है, पर उसके बाहरी आवरण पर सीजियम-137 लगा हुआ है। सरकार ने चेतावनी दी है कि इसे छूने पर गंभीर बीमारी हो सकती है। लोगों से ऐसी संदिग्ध वस्तु देखने के बाद तुरंत सूचना देने को कहा गया है।

radioactive capsule Australia
ऑस्ट्रेलिया में रेडियोएक्टिव कैप्सूल गायब

केनबरा: ऑस्ट्रेलिया में एक रेडियोएक्टिव कैप्सूल के गुम होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस कैप्सूल की खोज के लिए कई टीमों का गठन भी किया है। बताया जा रहा है कि यह रेडियोएक्टिव कैप्सूल काफी छोटा है। इसके बाहरी आवरण पर थोड़ी मात्रा में रेडियोधर्मी सीज़ियम -137 होता है, जिसे छूने पर गंभीर बीमारी हो सकती है। यह जनवरी के मध्य में न्यूमैन शहर और पर्थ शहर के बीच 1,400 किमी की दूरी में कहीं खो गया था। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने आम नागरिकों को चेतावनी दी है कि यदि वे इसे देखते हैं तो कैप्सूल से दूर रहें। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कहा है कि अगर किसी को भी ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसे हमें जानकारी देनी चाहिए। अगर किसी को लगता है कि वे इसके संपर्क में आए हैं तो उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता लेने की जरूरत है।

न्यूमैन से पर्थ लेकर जाते समय ट्रक से गिरा

रिपोर्ट के अनुसार, यह रेडियोएक्टिव कैप्सूल 10-16 जनवरी के बीच पिलबारा क्षेत्र में न्यूमैन के उत्तर में एक खदान स्थल से ट्रक के जरिए पर्थ लेकर जाया जा रहा था। इसी दौरान यह गलती से ट्रक से नीचे गिर गया। सीजियम-137 आमतौर पर खनन कार्यों में इस्तेमाल होने वाला पदार्थ है। डिपार्टमेंट ऑफ फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (DFES) ने कहा है कि कैप्सूल को हथियार नहीं बनाया जा सकता है, लेकिन इससे रेडिएशन फैल सकता है और कैंसर जैसे अन्य दीर्घकालिक जोखिम हो सकते हैं।

missing capsule

रेडियोएक्टिव पदार्थ के संपर्क में आने का है डर

पर्थ के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और रेडियोलॉजिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ एंड्रयू रॉबर्टसन ने कहा कि यह वस्तु विकिरण की उचित मात्रा का उत्सर्जन करती है। “हमारी चिंता यह है कि कोई भी इसे उठा सकता है, बिना जाने कि यह क्या है। वे सोच सकते हैं कि यह कुछ दिलचस्प है और इसे रख सकते हैं, या इसे अपने कमरे में रख सकते हैं, इसे अपनी कार में रख सकते हैं, या इसे किसी को दे सकते हैं।”

पूरे रास्ते को किया जा रहा स्कैन

डीएफईएस ने गायब हुए रेडियोएक्टिव कैप्सूल का चित्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस कैप्सूल का आकार 6 मिमी गुणा 8 मिमी है। जिस स्थान से इसे ट्रक पर लोड किया गया और जहां इसे पहुंचना था, उसकी जांच की जा चुकी है। अब खोज के क्षेत्र को कम करने के लिए बनाए गए सटीक मार्ग और स्टॉप का पता लगाने के प्रयास चल रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!