DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

भारी हथियारों के लैस ड्रोन सबमरीन बना रहा चीन, पहली बार डिजाइन दिखा दुनिया को डराया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

भारी हथियारों के लैस ड्रोन सबमरीन बना रहा चीन, पहली बार डिजाइन दिखा दुनिया को डराया

चीन तेजी से ड्रोन सबमरीन पर काम कर रहा है। चीनी नौसेना के पास कम से कम छह ऐसी डिजाइनें हैं, जिस पर काम प्रगति पर है। ये ड्रोन सबमरीन टॉरपीडो से लैस होंगे और दुश्मन के इलाके में हमला भी कर सकते हैं। चीन ने अबू धाबी में आयोजित डिफेंस एक्स्पो के दौरान इन डिजाइन का खुलासा किया है।

Chinese Drone Submarine
चीन की ड्रोन सबमरीन

हाइलाइट्स

  • गुपचुप तरीके से ड्रोन सबमरीन बना रहा चीन
  • टॉरपीडो समेत कई हथियारों से लैस होगा चीनी ड्रोन सबमरीन
  • छह डिजाइन पर चल रहा काम, दुश्मन के इलाके में मचाएंगे कोहराम

बीजिंग: चीनी नौसेना के अपनी ताकत को और ज्यादा बढ़ाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ड्रोन सबमरीन पर काम कर रही है। यह सबमरीन कई तरह के भारी हथियारों से लैस होगी। चीन ने पहली बार इस ड्रोन सबमरीन के डिजाइन को शेयर किया है। इस डिजाइन के सार्वजनिक होते ही अमेरिका भी सकते में है। चीन के पास पहले से ही दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है। इसके बावजूद चीनी नौसेना के लिए बड़ी संख्या में नए युद्धपोतों और पनडुब्बियों का निर्माण हो रहा है। चीन की कोशिश साल 2025 तक चीनी नौसेना में 400 युद्धपोतों को शामिल करने की है। वहीं, अमेरिकी नौसेना के पास वर्तमान में कुल युद्धपोतों और पनडुब्बियों की संख्या सिर्फ 300 ही है।

टॉरपीडो से लैस होगा चीनी ड्रोन सबमरीन

नेवल न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चीन एक्स्ट्रा-लार्ज अनक्रूड अंडरवाटर वेहिकल्स (XLUUV) पर तेजी से काम कर रहा है। इसे ड्रोन सबमरीन के नाम से भी जाना जाता है। चीन का यह अनक्रूड अंडरवाटर वेहिकल्स टॉरपीडो से लैस होगा। इसे नौसैनिक क्षेत्र में चीन की लंबी छलांग माना जा रहा है, जिससे चीनी नौसेना पश्चिमी देशों को पीछे छोड़ सकती है। बिना चालक दल के पानी के नीचे चलने वाले वान जैसे ड्रोन सबमरीन नेवल वॉरफेयर में एक प्रमुख हथियार बन रहे हैं। कई देशों की नौसेनाओं ने ड्रोन सबमरीन के क्षेत्र में काम करना भी शुरू कर दिया है। वर्तमान में अमेरिकी नौसेना और ब्रिटिश नौसेना नई ड्रोन सबमरीन की टेस्टिंग और ऑर्डर देने में सबसे आगे हैं।

चीन ने गुप्त रखा था ड्रोन सबमरीन का विकास कार्यक्रम

अभी तक ड्रोन सबमरीन के विकास को लेकर चीन की क्षमताओं बारे में दुनिया को पता नहीं था। लेकिन, चीन के पास ड्रोन सबमरीन की कम से कम 5 डिजाइन हैं। यह किसी भी देश की नौसेना की तुलना में काफी ज्यादा है। चीन अपने नौसैनिक कार्यक्रम को काफी गुप्त रखता है। इस कारण चीनी नौसेना के इस हथियार के बारे में लोगों को बहुत ही कम जानकारी है। चीन की इस नई ड्रोन सबमरीन का खुलासा संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आयोजित NAVDEX 2023 रक्षा प्रदर्शनी के दौरान हुआ है।

चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना

चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है। चीनी नौसेना में दो एयरक्राफ्ट कैरियर और लगभग 360 युद्धपोत हैं। चीन का तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान अभी समुद्री परीक्षण के दौर से गुजर रहा है। हालांकि, अमेरिकी नौसेना के पास दुनिया में सबसे अधिक 11 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं। इसे समुद्र में अमेरिकी नौसेना की ताकत का प्रतीक माना जाता है। अमेरिका के पास परमाणु शक्ति संचालित पनडुब्बियों की भी भरमार है। फायर पावर के मामले में भी अमेरिकी नौसेना चीनी नौसेना के मुकाबले काफी आगे है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!