WORLD NEWS DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

हमास की कैद में 5 इजराइली महिला सैनिक, VIDEO:चेहरे-पैर पर जख्म, गालियां दीं; नेतन्याहू बोले- हमास को खत्म करने का इरादा और मजबूत हुआ

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हमास की कैद में 5 इजराइली महिला सैनिक, VIDEO:चेहरे-पैर पर जख्म, गालियां दीं; नेतन्याहू बोले- हमास को खत्म करने का इरादा और मजबूत हुआ

तेल अवीव

फुटेज में हमास लड़ाके इजराइली बंधकों को बांधते और घायल हालत में उन्हें ले जाते दिख रहे हैं। - Dainik Bhaskar

फुटेज में हमास लड़ाके इजराइली बंधकों को बांधते और घायल हालत में उन्हें ले जाते दिख रहे हैं।

हमास के खिलाफ युद्ध के बीच इजराइल में बंधकों को छुड़ाने की मांग तेज होती जा रही है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइल के होस्टेज एंड मिसिंग फैमिली फोरम ने 7 अक्टूबर से जुड़ा एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें हमास लड़ाके इजराइल की 5 महिला सैनिकों को बंधक बनाते दिख रहे हैं।

ये महिलाएं गाजा बॉर्डर के पास नहल ओज बेस पर तैनात थीं। 3 मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि हमास लड़ाकों ने सभी महिला सैनिकों के हाथ-पैर बांध रखे हैं। वे घायल हैं। उनके चेहरे से खून बह रहा है। हमास के लड़ाके उन्हें गाली देते भी दिखे। वीडियो लड़ाकों के बॉडी कैमरा से रिकॉर्ड किया गया है, जिसे इजराइली सेना ने बंधकों के परिजन को दिया था।

हमास का एक लड़ाका इजराइल की महिला बंधकों को बांधते हुए।

हमास का एक लड़ाका इजराइल की महिला बंधकों को बांधते हुए।

हमास लड़ाके ने इजराइली बंधकों को मारने की धमकी दी
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला बंधक हमास लड़ाके को बताती है कि फिलिस्तीन में उसके कई दोस्त रहते हैं। वह किसी ऐसे शख्स को बुलाने की अपील करती है जो अंग्रेजी जानता हो और उसकी बात समझ सके। इस पर हमास का एक लड़ाका उसे डांटता हुआ कहता है- तुम्हारी वजह से हमारे साथी मारे गए हैं, हम तुम सबकी हत्या कर देंगे।

इसके बाद एक लड़ाका बंधकों की तरफ देखकर कहता है कि ये महिलाएं बेहद खूबसूरत हैं। ये गर्भवती हो सकती हैं। इस पर दूसरा लड़ाका उसे जवाब देता है कि सभी महिलाएं यहूदी हैं।

इसके बाद हमास के लड़ाके एक-एक करके सभी बंधकों को बाहर लाकर अपनी गाड़ियों में बैठाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई बंधक घायल दिखते हैं, जिन्हें चलने में काफी दिक्कत होती है। वीडियो शेयर करते हुए बंधकों के परिजन मीडिया से कहते हैं कि इस वीडियो को रोज खबरों से पहले दिखाया जाना चाहिए, जिससे सरकार जाग सके।

अगवा की गई महिला सैनिकों से हमास ने मारपीट की थी, उनके चेहरे और पैर पर चोट लगी।

अगवा की गई महिला सैनिकों से हमास ने मारपीट की थी, उनके चेहरे और पैर पर चोट लगी।

नेतन्याहू बोले- 7 अक्टूबर जैसा दोबारा नहीं होने देंगे
वीडियो सामने आने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे डरावना बताया है। उन्होंने कहा- हमास के अत्याचारों को देखकर उन्हें खत्म करने के मेरे इरादे को और ताकत मिलती है। हमें यह तय करना होगा कि 7 अक्टूबर को जो इजराइल में हुआ वह दोबारा कभी नहीं होना चाहिए।

वीडियो पर हमास की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। हमास ने कहा है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। ऐसे में इसमें दिखाई गई बातों की वास्तविकता पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। हमने जिन भी महिलाओं को इजराइल से बंधक बनाया था, उनके साथ सही व्यवहार किया गया है। उन्हें किसी भी तरह प्रताड़ित नहीं किया गया था।

तस्वीर उन 5 इजराइली महिला सैनिकों की है, जिन्हें हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को अगवा किया था।

तस्वीर उन 5 इजराइली महिला सैनिकों की है, जिन्हें हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को अगवा किया था।

नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग
जंग की शुरुआत से ही इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास के खात्मे और बंधकों की सुरक्षित वापसी की बात कह रहे हैं, लेकिन अब तक सभी कई बंधक हमास की कैद में हैं। इसे लेकर इजराइली नागरिकों में प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

दूसरी तरफ, इजराइली बंधकों के परिजन ने नेतन्याहू सरकार पर बंधकों को रिहा करने के लिए पर्याप्त कोशिश न करने का आरोप लगाया है। परिजन ने कहा है कि इजराइली नागरिक हमास की कैद में हर एक क्षण कुछ न कुछ झेल रहे हैं। उनके लिए हर मिनट अहम है। सरकार को उन्हें वापस लाने के लिए हर जरूरी कदम उठाने होंगे। उन्हें हमास के साथ फिर से समझौते के लिए बातचीत शुरू करनी चाहिए।

अप्रैल 2024 में राजधानी तेल अवीव समेत 50 जगहों पर शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे। उन्होंने हमास की कैद से इजराइली बंधकों को छुड़ाए जाने, नेतन्याहू के इस्तीफे और देश में जल्द चुनाव कराने की मांग की थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!