NATIONAL NEWS

50 हजार महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की होगी नियुक्ति

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शांति एवं सद्भाव का संदेश घर-घर पहुंचाने के लिए प्रदेश के 50 हजार युवा महात्मा गांधी सेवा प्रेरक बनेंगे। ये प्रेरक लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के साथ महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केंद्रों का संचालन भी करेंगे।

        *मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत* ने महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की चयन प्रक्रिया एवं नियमों के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। *प्रेरकों को प्रतिमाह 4500 रुपए मानदेय* मिलेगा। इनकी *ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड स्तर पर नियुक्ति* होगी।

        आवेदन के लिए *न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं* अथवा समकक्ष रखी गई है। इसमें *महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्र धारक, स्काउट गाइड, एनसीसी प्रमाण पत्र धारक, सुरक्षा सखी मित्र, पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गांधी सेवा प्रेरक एवं महिला एसएचजी को प्राथमिकता* दी जाएगी। आवेदन के लिए *आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष* होनी चाहिए। इनका *कार्यकाल 1 वर्ष* का रहेगा।  

        प्रत्येक जिले में *जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चयन प्रक्रिया के नोडल अधिकारी* होंगे। चयन के लिए उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति प्रेरकों का अन्तिम अनुमोदन कर चयनितों की सूची शांति एवं अंहिसा निदेशालय को भेजेगी।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!