REPORT BY SAHIL PATHAN
*50 कमांडो, ड्रोन से वीडियो शूटिंग, PAK की शानदार लोकेशन…अंजू-नसरुल्ला के निकाह के पीछे कहीं ISI तो नहीं?*
Pakistan पहुंची दो बच्चों की भारतीय मां अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद अपने मुस्लिम फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया. अब उसका नया नाम फातिमा हो गया है. धर्म परिवर्तन करवाने के बाद वीडियो में अंजू के इर्द-गिर्द हथियारों से लैस पाकिस्तान पुलिस के जवान दिख रहे हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इसके पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है ?
*भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू का धर्म परिवर्तन करवाने के बाद का वीडियो और वीडियो में अंजू के इर्द-गिर्द मौजूद हथियारों से लैस पाकिस्तान की पुलिस फोर्स… फिर अंजू के निकाह से पहले की प्री वेडिंग शूटिंग, वीडियो में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल और शानदार लोकेशन…*
पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर को लेकर जहां मीडिया में लगातार कवरेज मिल रही थी, तो ठीक इसी के आसपास भारत की अंजू का पाकिस्तान पहुंचना और फिर उसकी पड़ोसी मुल्क में मौजूदगी की खबर पाकिस्तानी मीडिया के जरिए लीक करवाना शक पैदा करता है कि यह सब कुछ एक साजिश के तहत किया गया है. इस प्लान के पीछे कहीं न कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का दिमाग हो सकता है. *ये 5 बातें शक पैदा करती हैं….*
*1. एक साल की कोशिश लेकिन अचानक मिल गया वीजा*
अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहने वाले नसरुल्ला से सोशल मीडिया के जरिए साल 2019 से थी. खबर के मुताबिक, अंजू 1 साल से (साल 2022) पाकिस्तान जाने के लिए वीजा का चक्कर लगा रही थी. लेकिन जैसे ही भारत में सीमा की खबरें सुर्खिया बनती हैं, अंजू को 21 जुलाई को पाकिस्तान एंबेसी वीजा दे देती है और फिर अंजू पड़ोसी देश पहुंच जाती है. यहां आपको बताते चलें कि पाकिस्तान एंबेसी में ISI के अफसरों को तैनात किया जाता है. इस बात का खुलासा वक्त वक्त पर भारत की एजेंसियां करती रही हैं.
*2. जानबूझकर अंजू की पाकिस्तान में मौजूदगी की खबर मीडिया को दी गई*
अंजू पाकिस्तान जा रही है, इस बात की खबर उसके पति को नहीं थी. अंजू के गायब होने की कोई भी शिकायत पति अरविंद ने पुलिस को नहीं दी थी. ऐसे में वो कहां गई और कहाँ नहीं? इसकी जानकारी भारत में किसी को कभी नहीं होती. ऐसे में अंजू अगर अपने दोस्त से मिलने, वो भी कुछ दिनों के लिए पाकिस्तान जाती है, तो उसकी खबर पाकिस्तान की मीडिया को किसने दी ??
*3. अंजू का वीडियो जारी करवाया गया*
अंजू की पाकिस्तान में मौजूदगी को पुख्ता करने के लिए अंजू का वीडियो जारी करवाया गया, जिसमें अंजू बकायदा पाकिस्तान में अपनी मौजूदगी को पुख्ता करती दिखाई दे रही है और कहती है कि दोस्त मिलने पाकिस्तान आई है और सीमा की तरह भारत नहीं रुकेगी, बल्कि जल्द वो पाकिस्तान से भारत लौट आएगी.
*4. पहले दोस्ती थी… लेकिन अचानक धर्म परिवर्तन और फिर निकाह*
जिस तरह सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आती है. हिंदू धर्म अपनाकर सिंदूर लगाती है. पूजा-पाठ करती है और उसका वीडियो वायरल होता है, ठीक उसी तरह अंजू का भी धर्म परिवर्तन होता है. अंजू का धर्म परिवर्तन करवा कर फातिमा बनाया जाता है. सीमा और सचिन की बात करें तो दोनों प्यार करते थे. ये शुरूआत से खुलकर दोनों ने कहा. लेकिन अंजू और नसरुल्ला ने साफ कहा था कि दोनों दोस्त हैं, प्यार नहीं करते और न ही शादी का कोई इरादा है. लेकिन कुछ दिनों में सब कुछ अचानक बदल जाता है. अचानक शादी होती है. धर्म परिवर्तन होता है और वीडियो वायरल किया जाता है.
*5- अंजू का निकाहनाम वायरल*
जिस तरह सीमा और सचिन का वीडियो वायरल हुआ था, ठीक वैसे ही अंजू का निकाहनामा वायरल किया गया, जिसमें अंजू से जुड़ी तमाम जानकारी दी गई. ये भी बताया गया कि अंजू अब इस्लाम अपनाकर फातिमा बन चुकी है. खुद मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक (DIG) नासिर महमूद सत्ती ने अंजू और नसरुल्ला के निकाह की पुष्टि की और कहा कि इस्लाम अपनाने के बाद भारतीय महिला का नाम फातिमा रखा गया है.
जाहिर है कि जिस तरह से सीमा के भारत आने पर पाकिस्तान में हाय-तौबा मची थी, सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने के लिए लगातार धमकियां दी जा रही थीं, यहां तक कि पाकिस्तानी डाकुओं ने धमकी देते हुए पाकिस्तान में मंदिरों पर हमला तक करने की कोशिश की थी, उससे सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तान की खीज साफ समझ आ रही थी.बहरहाल, सीमा हैदर और अंजू के मामले में गौर करें तो यह साफ होता है कि पाकिस्तान से सीमा का आना अब तक एक प्रेम कहानी की ही तरह लगता है. लेकिन अंजू का फातिमा बनाना और निकाह किसी साजिश जैसा नजर आता है. और ये हकीकत है कि मोहब्बत हो या साजिश, कभी छिपाए नहीं छिपती है.
Add Comment