NATIONAL NEWS

52 आईएएस के तबादला:: एक विश्लेषण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Report Sahil Pathan

एक पद पर लंबे समय से जमे अधिकारी हुए इधर उधर, भवानी सिंह देथा काफी लंबे समय से थे एलएसजी में सचिव, अब उन्हें दी गई उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी, प्रशासन शहरों के संग में भी निभाई थी भूमिका, अब उनकी जगह डॉ. जोगाराम को एलएसजी सचिव पद का दिया जिम्मा, वे भी काफी समय से आबकारी आयुक्त पद पर थे कार्यरत

डॉ. प्रतिभा सिंह अब संभालेंगी जैसलमेर की कमान, प्रमोशन से आईएएस बनीं प्रतिभा की प्रतिभा को मिला मुकाम, महिला एवं बाल विकास महकमे की भी जिम्मेदारी से संभाली थी कमान, अनुसूचित जाति की प्रतिभा के परिवार में भी कई अधिकारी, सभी की योग्यता की अक्सर ब्यूरोक्रेसी में होती सराहना, JCTSL प्रबंध निदेशक से हुआ जैसलमेर कलेक्टर पद पर तबादला

कलेक्टर पद के साथ सचिवालय में अहम विभागों में सचिव, प्रमुख सचिव बदले, टी. रविकांत को वित्त की जगह दिया गया उद्योग विभाग, उनके प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन के बाद वित्त विभाग में हो रहे थे दो प्रमुख सचिव, अखिल अरोड़ा के साथ वे भी वित्त में ही थे प्रमुख सचिव, ऐसे में उनका तबादला माना जा रहा था तय

IAS नेहा गिरि सीएमडी, हथकर्घा विकास निगम, जयपुर, IAS महेंद्र कुमार पारख आयुक्त, उद्योग (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), जयपुर, IAS हृदेश कुमार शर्मा निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, IAS लक्ष्मण सिंह कुड़ी जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनूं, IAS राजेंद्र सिंह शेखावत जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, करौली

IAS राजेंद्र किशन एमडी, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमि. जयपुर, IAS उज्ज्वल राठौड़ सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर, IAS उमरदीन खान विशिष्ठ शासन सचिव,स्कूल शिक्षा विभाग एवं पंचायतीराज (प्रारंभिक शिक्षा), IAS अंतर सिंह नेहरा आयुक्त, श्रम विभाग, जयपुर, IAS प्रकाश राजपुरोहित मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन, जयपुर, IAS जितेंद्र कुमार सोनी मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वा. मिशन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, IAS इंद्रजीत सिंह आयुक्त, निवेश संवर्धन ब्यूरो एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी, एवं संयुक्त सचिव

IAS टी. रविकांत, प्रमुख शासन सचिव, उद्योग, IAS आशुतोष पेडनेकर, शासन सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, IAS भवानी सिंह देथा, शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, जयपुर, IAS नारायणलाल मीणा, शासन सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग, जयपुर, IAS डॉ. पृथ्वीराज, शासन सचिव, जलसंसाधन विभाग, जयपुर, IAS अरूना राजोरिया, CEO, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी, जयपुर, IAS डॉ. जोगाराम, शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर, IAS कैलाश चंद मीणा, शासन सचिव, गृह विभाग, जयपुर, IAS अर्चना सिंह को लगाया एमडी रीको, IAS राजन विशाल होंगे जयपुर के नये कलेक्टर, IAS हिमांशु गुप्ता को लगाया जोधपुर कलेक्टर, theinternalnews.co ने दोपहर को प्रसारित की थी खबर, आज IAS की बड़ी तबादला सूची होने की खबर जारी

सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन का हुआ तबादला, JCTSL के प्रबंध निदेशक पद पर लगाया है राजेंद्र किशन को, सुरेश कुमार ओला होंगे अब सवाई माधोपुर के नए जिला कलेक्टर, डूंगरपुर जिला कलेक्टर से सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर के पद पर लगाया ओला को, साल 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं सुरेश कुमार ओला, जिला कलेक्टर के रूप में दूसरी बार मिली है कमान

3 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार
अखिल अरोड़ा, नवीन महाजन, नरेश कुमार ठकराल को अतिरिक्त कार्यभार, अखिल अरोड़ा- प्रमुख सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क का अतिरिक्त कार्यभार, नवीन महाजन-प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य बुनकर संघ, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार, नरेश कुमार ठकराल-सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!