NATIONAL NEWS

528 नव चयनित बेसिक कंप्यूटर अनुदेशकों को नियुक्ति के लिए जिला आवंटन, देखें सूची

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
O_161223_67d3cd96-7081-4988-baa8-7b92d96306adDownload

बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, द्वारा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में नवीन चयनित एवं अभिस्तावित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन एवं नियुक्ति के हेतु काउंसलिंग एवं पदस्थापन की तिथियां घोषित कर दी गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में कुल 528 अभ्यर्थियों का नवीन चयन कर स्पष्ट पात्र मानते हुए काउंसलिंग 20.12.2023 को आयोजित कर उसी दिन नियुक्ति आदेश करने तथा कार्यग्रहण की अन्तिम तिथि 11.01.2024 रखी गई है। जारी नियुक्ति आदेश की प्रति विभागीय वेबसाईट पर अपलोड करवाकर प्रति संस्थापन नियुक्ति-अनुभाग की ई-मेल आई.डी. dirniyukti3@gmail.com पर अनिवार्य रूप से भिजवाया जाना सुनिश्चित करने को कहा गया है साथ ही निर्देशित किया गया है कि आपको आवंटित अभ्यर्थियों की काउसलिंग के दौरान ऐसे विद्यालयों को ही प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चत करावें जिनमें आई.सी.टी. कम्प्यूटर लैब सुचारू रूप से संचालित / क्रियाशील है एवंबेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक का पद स्पष्ट रूप से रिक्त है।उक्त अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र लिए जाने हेतु कार्यालय के संस्थापन लिपिक को निदेशालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के कमरा नम्बर-11 में काउंसलिंग तिथि से पूर्व अनिवार्य रूप से भिजवाने की व्यवस्था करवाई जाए ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!