6 महीने बाद दौसा में कोविड केस:सांस की दिक्कत थी, जयपुर के टीबी अस्पताल में कराई जांच; पॉजिटिव मिला

दौसा जिले में 6 महीने बाद एक बार फिर कोरोना केस सामने आया है।
दौसा जिले के नांगल राजावतान क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति जयपुर के टीबी हॉस्पिटल की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सांस लेने में परेशानी के बाद उसे दौसा से जयपुर रेफर किया गया था। 48 वर्षीय मरीज 10 साल पहले पत्थर से जुड़ा काम करता था।
4 दिसंबर को सांस लेने में परेशानी हुई तो दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद जयपुर में उसका इलाज चला। 14 दिसंबर को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 18 दिसंबर को फिर से सांस लेने में परेशानी हुई तो 19 दिसंबर को परिजन टीबी अस्पताल जयपुर ले गए।
जहां जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाया गया। वह कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज भी लगवा चुका था। दौसा से करीब 6 महीने बाद एक बार फिर कोविड केस सामने आने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। इसे लेकर प्रशासन ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। दौसा जिले में 23 जून को कोरोना का अंतिम केस सामने आया था।
Add Comment