NATIONAL NEWS

जयपुर-दिल्ली समेत 6 फ्लाइट कैंसिल हुई:बेंगलुरु और हैदराबाद फ्लाइट भी 7 दिन तक नहीं चलेगी, एक साथ छुट्टी पर गए एयर इंडिया के कर्मचारी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर-दिल्ली समेत 6 फ्लाइट कैंसिल हुई:बेंगलुरु और हैदराबाद फ्लाइट भी 7 दिन तक नहीं चलेगी, एक साथ छुट्टी पर गए एयर इंडिया के कर्मचारी

जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को आज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर्स अचानक लीव पर चले गए हैं। इसकी वजह से दिल्ली से जयपुर आने वाली और जयपुर से दिल्ली जाने वाली दो फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX – 2789 / 769 आज सुबह 11:45 पर उड़ान भरने से महज कुछ देर पहले रद्द कर दी गई। यही फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे जयपुर से दिल्ली जाने वाली थी। जो अब संचालित नहीं होगी।

इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जयपुर से रोज उड़ान भरने वाली बेंगलुरु की फ्लाइट नंबर IX1767 और बेंगलूरु से जयपुर फ्लाइट नंबर IX1766 को 8 मई से 15 मई तक (7 दिन) के लिए कैंसिल कर दिया है। वहीं जयपुर से हैदराबाद की फ्लाइट IX1229 और हैदराबाद से जयपुर फ्लाइट IX1228 को भी 8 मई से 15 मई तक (7 दिन) के लिए कैंसिल करने का भी फैसला किया है। इसकी वजह से आज जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री परेशान होते नजर आए।

200 से ज्यादा क्रू मेंबर्स बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर गए

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस के 200 से ज्यादा क्रू मेंबर्स बीमारी का हवाला देकर बुधवार को एक साथ छुट्टी पर चले गए हैं। इसकी वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 70 से ज्यादा फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। इसके बाद जहां रद्द हुई फ्लाइट्स का एयरलाइंस द्वारा यात्रियों को रिफंड दिया जा रहा है। वहीं, भविष्य में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को भी रीशेड्यूल किया जा रहा है। ताकि आम यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

रिफंड दिया जा रहा

एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने बताया- क्रू मेंबर्स की कमी की वजह से फिलहाल फ्लाइट्स के संचालन को रद्द किया गया है। ऐसे में जो भी यात्री रिफंड चाहते हैं। उन्हें रिफंड दिया जाएगा। जबकि जो यात्री अपनी फ्लाइट को रीशेड्यूल करना चाहते हैं। वह रीशेड्यूल भी कर सकेंगे। हालांकि फ्लाइट्स का संचालन फिर से कब शुरू होगा और छुट्टी पर गए क्रू मेंबर्स कब वापस लौटेंगे। इसको लेकर अब तक एयरलाइंस ने कोई पुख्ता जवाब नहीं दिया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!