
बीकानेर। 65 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत हैंड बाल, कुश्ती 17 व 19 वर्ष छात्र,जूड़ो 17, 18 वर्ष छात्र छात्रा , वॉलीबाल 17,18 वर्ष छात्र छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन राज्य भर में आगामी 8 नवंबर से 13 नवंबर तक राज्य के विभिन्न विद्यालयों में किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा इस हेतु संभागी खिलाड़ियों में से राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु राज्य दल गठित करने एवं खेल के सफल संचालन हेतु निर्णायक मण्डल एवं निदेशालयी पर्यवेक्षक का गठन कर संस्था प्रधानों को इस हेतु पर्यवेक्षकों एवम निर्णायक मंडल को कार्यमुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।
ये प्रतियोगिताएं राज्य के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में आयोजित होंगी।इनमे 65वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी कुश्ती 17, 18 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छापर (सुजानगढ़) चूरू में, राज्य स्तरीय विद्यालयी कुश्ती 17 18 वर्ष छात्र प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हिण्डौन सिटी (करौली) में,
राज्य स्तरीय विद्यालयी जूड़ो 17, 18 वर्ष छात्र छात्रा प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आहोर (जालोर) में , राज्य स्तरीय विद्यालयी वॉलीबाल 17,18 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पांचला सिद्धा (खींवसर) नागौर में,राज्य
वॉलीबाल 17,19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता श्री हरि आदर्श शिक्षण संस्थान, उच्च माध्यमिक विद्यालय, बोरून्दा (जोधपुर) में , राज्य स्तरीय विद्यालयी हॉकी 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पावटा (जयपुर) में,
हॉकी 19 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवीन भवन, सिरोही में , राज्य स्तरीय विद्यालयी फुटबाल 17, 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जिंक स्मेल्टर (उदयपुर) में आयोजित होगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि सम्बन्धित संस्था प्रधान इन कार्मिकों को प्रतियोगिता स्थल के लिए दिनांक 07 नवंबर को प्रातः अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से देने हेतु कार्यमुक्त करें। निदेशक द्वारा जारी निर्देशानुसार संस्था प्रधान आवश्यक निर्देशों की पालना सुनिश्चित करावें । कार्मिक द्वारा प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थिति नहीं देने पर कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। चयन समिति संयोजक एवं सदस्य भी निर्णायक का कार्य प्राथमिकता से करेंगे। चयन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, इनका कठोरता से पालन करने तथा संस्था प्रधान आयोजक विद्यालय को निर्देश दिये गए हैं कि वे संयोजक चयन समिति द्वारा तैयार समस्त दस्तावेज प्रतियोगिता समाप्ति के अगले कार्य दिवस पर निदेशालय बीकानेर में विशेष वाहक स्तर से भिजवावें।
Add Comment