7 से 8 लाख लोगों को पट्टे मिलने का रास्ता हुआ साफ
विधानसभा में आज संशोधन विधेयक किया पारित, भू-राजस्व अधिनियम में संशोधन के लिए विधेयक किया था पेश, संशोधन के तहत अधिनियम में कटऑफ डेट बदलेगी, कटऑफ डेट 17 जून, 1999 के बजाय 31 दिसंबर, 2021 होगी, कटऑफ डेट के बाद बसी कॉलोनियों के लिए है नियम, भूखंड व सुविधा क्षेत्र में अनुपात 60:40 रखने का नियम, जून, 1999 से 31 दिसंबर, 2021 तक है ऐसी कई कॉलोनियां, जिनमें 60 फ़ीसदी से अधिक क्षेत्र में कट चुके हैं भूखंड, इसके चलते इनके नियमन में आ रही है तकनीकी समस्या, कटऑफ डेट बढ़ाने से इन कॉलोनियों में लागू होगा नियम, भूखंड व सुविधा क्षेत्र में अनुपात 70:30 रखने का नियम, ऐसे में इन कॉलोनियों का बिना तकनीकी समस्या के हो सकेगा नियमन
Add Comment