NATIONAL NEWS

7 फरवरी से दिल्ली के लिए नियमित उड़ान भरेगा बीकानेर, केन्द्रीय मंत्री मेघवाल का पचीसिया ने जताया आभार…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर जिला उद्योग संघ की बीकानेर से दिल्ली की नियमित हवाई सेवा की मांग को केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सकारात्मक प्रयास से पंख लगने को है | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि बीकानेर से दिल्ली के लिए 7 फरवरी से नियमित हवाई सेवा शुरू हो जाने से बीकानेर के औद्योगिक विकास को पंख लगेंगे | साथ ही केन्द्रीय मंत्री से बीकानेर से महानगरों के लिए हवाई सेवा शुरू करवाने का निवेदन करते हुए बताया कि बीकानेर के बहुत से प्रवासी उद्यमी भारत के विभिन्न राज्यों में अपना व्यवसाय कर रहे हैं इन प्रवासी उद्यमियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों व सेमिनारों के दौरान बीकानेर में व्यवसाय करने की मंशा जाहिर की जाती रही है साथ ही प्रवासी भामाशाहों के बीकानेर में अनेक ऐसे प्रोजेक्ट चल रहे हैं जो बीकानेर के चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में जिले के ही नहीं पूरे संभाग के नागरिकों के हित में है | लेकिन बीकानेर में पर्याप्त हवाई सेवा उपलब्ध ना होने के कारण यहाँ व्यापार तथा भामाशाही कार्य करने में असमर्थता जाहिर की जाती है | बीकानेर में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद हैं | बीकानेर में बढ़ते औद्योगिक परिवेश के मध्यनजर विभिन्न राज्यों से हवाई सेवा से जोड़ा जाता है तो न केवल यहाँ औद्योगिक विकास होगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!