NATIONAL NEWS

7 IPS तबादला सूची एक विश्लेषण::समझें तबादले का गणित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

डीओपी ने जारी किए आदेश, आलोक कुमार वशिष्ट को आईजी पुलिस, रेल्वेज जयपुर लगाया, मनीष अग्रवाल सेकंड को एसपी, जयपुर ग्रामीण लगाया, डॉ. राजीव पचार को एसपी, एसीबी जयपुर लगाया, मनोज कुमार को पुलिस अधीक्षक उदयपुर लगाया, शंकर दत्त शर्मा को एसपी, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सतर्कता लगाया, आदर्श सिधू को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा लगाया, डॉ. अमृता दुहान को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ लगाया

जयपुर ग्रामीण सहित कुल 4 जिला या जिला क्षेत्रों में बदले SP, हाल ही में प्रतापगढ़ के धरियावद और उदयपुर के वल्लभनगर में हुए थे विधानसभा उपचुनाव, इस उपचुनाव के बाद अब प्रतापगढ़ और उदयपुर में बदले एसपी, सीआईडी सीबी से मनोज कुमार को उदयपुर एसपी की दी जिम्मेदारी, जबकि आयुक्तालय जयपुर क्राइम शाखा से डॉक्टर अमृता दुहान का तबादला कर बनाया प्रतापगढ़ एसपी, वहीं आदर्श सिधू का प्रतापगढ़ से तबादला करके भीलवाड़ा एसपी बनाया, तो जयपुर ग्रामीण में अब शंकर दत्त शर्मा की जगह मनीष अग्रवाल द्वितीय होंगे नए एसपी, अभी पुलिस अकादमी में थे उपनिदेशक, उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रबंधन से सीधे जुड़े अधिकारियों के तबादलों पर भी रोक,
ऐसे में उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी होने पर किया पुलिस अधीक्षकों का तबादला

IPS शंकर दत्त शर्मा को मिला अच्छे काम का इनाम, बतौर जयपुर ग्रामीण SP शंकर शर्मा की परफॉर्मेंस रही थी अच्छी, अच्छे काम और उनकी ईमानदार छवि को देखते हुए उन्हें मिली एक और बड़ी पोस्टिंग, अब उन्हें लगाया गया सीएम सुरक्षा और सीएम विजिलेंस में पुलिस अधीक्षक

उदयपुर SP राजीव पचार को मिली जयपुर ACB SP की जिम्मेदारी, दरअसल पचार कुछ महीनों से चल रहे थे आंख की बीमारी से ग्रसित, कुछ दिनों पहले करवाया आंख का ऑपरेशन, अहमदाबाद में करवाया था आंख का ऑपरेशन, ऐसे में राजीव पचार ने खुद ने किया था निवेदन, नॉन फील्ड के लिए किया था निवेदन, मेडिकल परिस्थितियों को देखते हुए पचार को लगाया SP ACB जयपुर के पद पर

एसीबी को फिर मजबूत करने की कवायद, डॉ. राजीव पचार को एसीबी में भेजा एसपी बनाकर, तो वही शंकर दत्त शर्मा को मिली अहम ज़िम्मेदारी, मुख्यमंत्री सुरक्षा व मुख्यमंत्री सतर्कता में एसपी पद की मिली अहम जिम्मेदारी, आलोक वशिष्ठ को पुलिस रेंज में महानिरीक्षक बनाकर भेजा, 7 में से 6 तबादलों के जरिये एसपी किए इधर-उधर, तो वहीं एक महानिरीक्षक का तबादला कि का

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!