WORLD NEWS

70 लाख  रूपये की फिरौती प्रकरण में मामले के सूत्रधार सहित 2 पुलिस की गिरफ्त में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*70 लाख  रूपये की फिरौती प्रकरण में मामले के सूत्रधार सहित 2 पुलिस की गिरफ्त में*
बीकानेर। राजस्थान सरकार के मंत्री गोविंद राम मेघवाल को जान से मारने की धमकी देने वाले

70 लाख  रूपये की फिरौती प्रकरण में मामले के सूत्रधार सहित 2 पुलिस की गिरफ्त में


70 लाख  रूपये की फिरौती प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए बीकानेर पुलिस ने मामले के सूत्रधार सहित 2 को गिरफ्त में लिया  है।
इस मामले में पत्रकार वार्ता कर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि
राजस्थान सरकार के मंत्री  गोविंदराम मेघवाल से इंटरनेशनल कॉल के माध्यम से  मलेशिया से 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी  गई थी।
बीकानेर पुलिस ने  वारदात में शामिल अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पूर्व में एक महिला समेत 12 लोगों को गिरफ्त में लिया था। अब इस मामले को पूरी तरह सुलझाते हुए मामले के मुख्य सूत्रधार को पुलिस ने धर दबोचा है। 
उनके अनुसार  घटना का सूत्रधार राजेश बिश्नोई रहा है तथा घटना कारित करने में सम्भवत राजेश बिश्नोई द्वारा गुरविन्द्र सिंह उर्फ सेरी यादव एवं अन्य के मार्फत हथियार की व्यवस्था की जानी थी एवं आगामी दिनों में पूगल एवं बीकानेर के रास्ते  पर परिवादी गौरव को धमकाने तक की योजना थी जिसके संबंध में जगह वगैरा का पता किया गया था। पुलिस ने अब तक के अनुसंधान से पाया  है कि उक्त योजना कारित करने के क्रम में दिनांक 04.06.2022 को राजेश बिश्नोई द्वारा तत्समय उपयोग में लाये जा रहे मोबाईल नम्बर से मलेशिया में ट्यूरिस्ट वीजा पर गये तथा वर्तमान में सम्भवतः अवैध प्रवासी के तौर पर रह रहे सेठी कड़वासरा (एस.के.) उर्फ सुनील कुमार को मोबाईल पर टाईप शुदा मैसेज भेजा गया तथा अक्षरतः उसी मैसेज को उक्त सेठी कडवासरा ने दिनांक 07.06.2022 को  कैबिनेट मंत्री  द्वारा   उपयोग में लाये जा रहे मोबाईल नम्बर पर भेजा गया तथा उसी दिन मैसेज भेजने से पूर्व  जरिये मोबाईल फोन इस आशय की धमकी भी दी गयी थी। प्रकरण दर्ज होने के बाद बीकानेर रेंज स्तर पर श्रीमान् महानिरीक्षक महोदय, बीकानेर द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बीकानेर व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गंगानगर के नेतृत्व में प्रकरण के खुलासे के लिये विभिन्न टीमें गठित की गयी थी। प्रकरण के खुलासे के लिए साईबर एक्सपर्ट्स के साथ ग्राउण्ड पर भी रात-दिन कार्य किया गया जिसमें अति. पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री नरेन्द्र पूनिया आरपीएस प्रभारी डीएसटी बीकानेर, वृताधिकारी वृत खाजूवाला जिला बीकानेर की साईबर टीम, थानाधिकारी जेएनवीसी, कोतवाली, नोखा, जसरासर, पांचू छतरगढ, खाजूवाला, श्री डूंगरगढ़, दन्तोर आदि द्वारा कार्य किया गया जिसमें विभिन्न संदिग्ध  व्यक्तियो व फिरौती की मांग करने वाले सुनील कुमार कडवासरा जाति बिश्नोई के सोशल मीडिया के साथी तथा खाजूवाला क्षेत्र में घटित पूर्व घटना से संबंधित व्यक्ति तथा विभिन्न क्षेत्र की आसुचना, साईबर तकनीक व सोशल मिडीया के विशलेषण से करीब 100 से अधिक व्यक्तियों से व्यक्तिगत व तकनीकी अनुसंधान से अपराध के बारे में साईबर फुट प्रिन्ट प्राप्त कर गहनता पूर्वक विश्लेषण कर अनुसंधान से सामने आया कि अपराधीगण मलेशिया के वर्चुअल मोबाईल नम्बर उपयोग में लाते थे ताकि अनुसंधान की दिशा को भ्रमित कर सके परन्तु पुलिस की टीमों ने इस नेटवर्क को तोडकर प्रकरण का खुलासा किया है। 
अब तक के अनुसंधान से पाया गया है कि   मंत्री महोदय को जरिये मोबाईल एवं मैसेज धमकी देने वाला व्यक्ति वास्तव में सेठी कडवासरा उर्फ सुनिल कुमार पुत्र हंसराज जाति बिश्नोई (कड़वासरा) उम्र 22 साल है जो करीब ढाई वर्ष से ट्यूरिस्ट वीजा पर मलेशिया में रह रहा है तथा सम्भवतः अभी वह अवैध प्रवासी के तौर पर ही वहां रह रहा है जो वहां पर कुक है।
इस  प्रकरण के अनुसंधान से अबतक  आरोपीगण  राजेश उर्फ राजू बिश्नोई पुत्र महेन्द्र कुमार जाति बिश्नोई उम्र 26 साल निवासी 1 एसएसएम सियासर चौगान पीएस खाजूवाला हाल 13 केजेडी पंचायत समिति माधो डिग्गी खाजूवाला। 02 रफीक उर्फ राजा पुत्र वंडण खां जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी 8 केजेडी वार्ड नम्बर 07 खाजूवाला तथा एक किशोर (उम्र करीब 17 साल)  को दस्तयाब किया गया है।
साथ ही इस प्रकरण में   सोशल मिडिया पर अपराधिक किस्म के ग्रुप से जुड़े व्यक्तियों व संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के संबंध में बीकानेर पुलिस द्वारा संदिग्ध ग्रुपों का अवलोकन कर संदिग्ध  लोगो के नम्बरों का अवलोकन कर निगरानी व कानूनी कार्यवाही करने के संबंध  में निर्देश जारी किये गये है जिनमें विभिन्न ग्रुपों में लगभग करीब 2500 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी। 
इस दौरान उन्होंने बताया कि एक अभियान के तौर पर इन्टरनेट / सोशल मीडिया के दुरूपयोग के सम्बंध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे समाज में फैलते हुए इस नासुर को रोका जा सके।इस अभियान के दौरान थाना स्तर पर भी ऐसे सकारात्मक लोगो को चिन्हित किया जायेगा जिनको साइबर कानून व सोशल मीडिया के सम्बन्ध में पर्याप्त जानकारी है, उन्हें “साइबर मित्र’ बनाकर जनता के बीच सोशल मीडिया पर सम्प्रेषित होने वाली सूचनाओं का (जिनसे कानून व्यवस्था प्रभावित हो अथवा आपराधिक कृत्य कारित होने की संभावना हो) संकलन / विवेचन कर समय पर कार्यवाही की जा सके।
इस सम्बंध में बीकानेर रेंज में ऑपरेशन CYBER CLEAN  13 जून  से 13 जुलाई तक चलाया जायेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!