NATIONAL NEWS

74वां गणतंत्र दिवस गरिमा पूर्वक मनाया गयाशिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने किया ध्वजारोहण ,उल्लेखनीय सेवाएं देने वाली 95 प्रतिभाएं सम्मानित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने ध्वजारोहण किया। शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर खुशहाली का संदेश दिया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश ने किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने जिले वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता, समानता जैसे सिद्धान्तों के साथ हमारा संविधान लोकतंत्रात्मक गणराज्य के रूप में भारत को दुनिया में अलग पहचान दिलाता है, नीति निदेशक तत्वों के दस्तावेज के रूप में हमारा संविधान नागरिकों के कल्याण हेतु सरकारों के लिए मार्गदर्शक भी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य सहित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कार्य कर रही है। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के माध्यम से आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है ।1701 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले कर गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरियों के साथ साथ शहरी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 100 दिन का काम दिया गया है। पशुपालकों को दूध पर 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान, किसानों को बिजली बिल पर एक हजार रुपए छूट तथा 50 यूनिट तक निशुल्क बिजली देकर आमजन को राहत प्रदान की गई है। डॉ कल्ला ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के लिए अलग अलग श्रेणी में एक करोड़ लोगों को पेंशन दी जा रही है। डॉ कल्ला ने कहा कि बीकानेर में पब्लिक हेल्थ कॉलेज, डेयरी कालेज के साथ-साथ 20 करोड़ की लागत से कार्डियोलॉजी का एक्सीलेंस सेंटर मंजूर किया गया है। 6-6 करोड़ रुपए की लागत से दो नये सीएचसी, टीबी अस्पताल का एक करोड़ की लागत से नया भवन बनाया गया है । डॉ कल्ला ने सभी जाति, धर्म, भाषा के लोगों को देश की अखंडता और एकता के लिए एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अपना योगदान दें।
95 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
योग, भारतीयम, लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुति
मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सेवाएं देने वाली 95 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी और 10 वीं बटालियन, राजस्थान पुलिस प्लाटून, महिला प्लाटून, एनसीसी कैडेट्स , एसपीसी, होमगार्ड्स के जवान व सोफिया व बीबीएस स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए।
मार्च पास्ट का नेतृत्व राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी दीपचंद ने किया। इसमें 15 टुकड़ियों ने भाग लिया। पहली बार बीएसएफ द्वारा कैमल मार्च निकाला गया। आरएसी की तीसरी और दसवीं बटालियन तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, योग प्रदर्शन और भारतीयम का प्रदर्शन किया गया।पहली बार कत्थक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। आत्मरक्षा तकनीक प्रदर्शन व बाईक कौशल प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रही। स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी, शारीरिक शिक्षकों एवं युवा योग साधकों द्वारा योग तथा मोटर साइकिल करतब का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ कल्ला ने
स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री झंवर लाल हर्ष की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर(नगर) पंकज शर्मा शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के,आयुक्त उपनिवेशन प्रदीप के गावंडे , शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, डीआईजी बीएसएफ पुष्पेन्द्र सिंह ,
पुलिस अधीक्षक एसीबी देवेन्द्र बिश्नोई ,महेंद्र कल्ला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित के साथ मंदाकिनी जोशी, ज्योति प्रकाश रंगा और रविंद्र हर्ष ने किया।

विकास कार्यों पर आधारित झांकियां प्रदर्शित,जिला परिषद की झांकी रही पहले स्थान पर
कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की गई।
जिला परिषद की महात्मा गांधी नरेगा योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित झांकी को प्रथम स्थान मिला। नगर विकास न्यास की झांकी को द्वितीय और कृषि और उद्यानिकी विभाग की झांकी तीसरे स्थान पर रही। नगर विकास न्यास द्वारा घुमंतु परिवारों को चकगर्बी में स्थाई आवास देने, नगर निगम इंदिरा गांधी गारंटी रोजगार योजना , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुकार व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कृषि विभाग द्वारा माटी परियोजना व समृद्ध खुशहाल किसान पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!