NATIONAL NEWS

9वी कूडो राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैंप व टूर्नामेंट के लिए बीकानेर टीम रवाना

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (कार) के द्वारा 9वी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट व कैंप का आयोजन 22 सितंबर 25 सितंबर तक ऑर्बिट रिजॉर्ट, उदयपुर में किया जा रहा है।कूडो एसोसिएशन ऑफ बीकानेर (कैब) की सचिव सेंसेई सोनिका सैन ने बताया कि चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कूडो ( मिक्सड मार्शल आर्ट) के नये वर्जन 22 का प्रशिक्षण सब मिशन, टेक डाउन, विभिन चौकिंग, ग्रेपलिंग, थ्रोविंग का प्रशिक्षण कूडो इंडिया के अध्यक्ष हांसी मेहुल वोरा, शिहान जस्मीन मकवाना व शिहान राजकुमार मेनारिया के द्वारा दिया जायेगा। इस शिविर में बीकानेर के 85 खिलाड़ियों का चयन रेंशी प्रीतम सैन, सचिव कूडो राजस्थान के द्वारा स्थानीय खिलाड़ियों को एक माह के सघन प्रशिक्षण देकर किया। ज्ञात रहे कूडो मार्शल आर्ट भारत सरकार खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है।इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी अक्टूबर 2022 मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने बरडोली गुजरात जाएंगे।सेंसेई सोनिका सैन, सेंसेई विजय सिंह चौहान, सेंपाई योगेश्वर बारसा, सेंपाई देवेंद्र सिंह, सेंसेइ अंजली व्यास रेफरीशिप करेगे।संस्था के पदाधिकारी देवेंद्र कुमार बिश्नोई, आई पी एस (अध्यक्ष), गजेंद्र सिंह राठौड़ (व उपाध्यक्ष), नगेंद्र सिंह शेखावत (उपाध्यक्ष), श्रीभगवान मारू ( विधि सलाहकार), दिव्या डूमरा, नीलम जौहरी, सुषमा रॉय, बजरंग व्यास, नदीम हुसैन व स्थानीय खिलाड़ियों ने बीकानेर टीम को जीत की शुभकामनाए दी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!