NATIONAL NEWS

9 जिलों में सर्दी का अलर्ट:माउंट आबू में फिर बर्फ जमा देने वाली सर्दी; सीकर, झुंझुनूं, चूरू में कोहरा छाया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

9 जिलों में सर्दी का अलर्ट:माउंट आबू में फिर बर्फ जमा देने वाली सर्दी; सीकर, झुंझुनूं, चूरू में कोहरा छाया

राजस्थान में अब सर्दी तेज होने लगी है। ठंडी हवा और कोहरे के कारण रात के साथ दिन में भी ठिठुरन हो गई। आज माउंट आबू में लम्बे समय बाद पारा जमाव बिंदु पर आने से यहां की वादियों में फिर से बर्फ जम गई। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के 9 जिलों में शीतदिन (कोल्ड डे) होने का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, भरतपुर, बूंदी, करौली, कोटा, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर शामिल हैं।

राज्य में सुबह उत्तरी जिले गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनूं, चूरू के एरिया में कोहरा रहा। कोहरे के साथ इन जिलों में सर्द हवा भी रात से चलनी शुरू हो गई, जिससे यहां ठिठुरन बढ़ गई। सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

गंगानगर में आज भी सुबह हल्का कोहरा रहा और सर्द हवा चली। यहां दिन में धूप नहीं निकलने से पिछले 4 दिन से अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही है। यहां कल दिन का तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे था।

यही स्थिति हनुमानगढ़ जिले की है। यहां भी दिन में भी तेज सर्दी रहने लगी। यहां कल दिन का अधिकतम तापमान 11.9 दर्ज हुआ, जो राजस्थान में सबसे ठंडा दिन रहा। पिछले 5 दिन से तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं आया है।

माउंट आबू में सर्दी के कारण ओस की बूंदें जम गईं।

माउंट आबू में सर्दी के कारण ओस की बूंदें जम गईं।

माउंट आबू में जमी बर्फ
हिल स्टेशन माउंट आबू में चार दिन बाद फिर से तापमान जमाव बिंदु पर आया है। यहां आज सुबह मिनिमम टेम्प्रेचर 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। तेज सर्दी के कारण यहां की वादियों में ओंस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो गई। माउंट आबू में इस महीने के 31 में से 12 दिन ऐसे रहे है, जब मिनिमम टेम्प्रेचर 0 या उससे नीचे रहा हो।

जयपुर में पारा सामान्य से नीचे
राजधानी जयपुर में दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे आने के कारण यहां भी गलनभरी सर्दी रहने लगी। यहां न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। दिन में हल्के बादल-धुंध रही और शाम होते ही यहां सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई। आज सुबह भी तेज सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन रही। जयपुर में अगले कुछ दिन मौसम विभाग ने सर्द हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

सीकर में सुबह घना कोहरा छाया रहा। जो सूरज निकलने के बाद कम हुआ।

सीकर में सुबह घना कोहरा छाया रहा। जो सूरज निकलने के बाद कम हुआ।

आगे क्या
राज्य में घने कोहरे का दौर 3-4 दिन जारी रहने की संभावना है। अगले 48 घंटे में राज्य के उत्तरी भागों में अति घना कोहरा (विजिबिलिटी 200 मीटर से कम) भी छाने की संभावना है। अधिकतम तापमान 3-6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ सकता है। उत्तरी भाग में कहीं-कहीं शीत दिन (कोल्ड डे) की भी संभावना है।

अलवर के बानसूर में आज 5वें दिन रविवार को भी सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है।

अलवर के बानसूर में आज 5वें दिन रविवार को भी सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है।

चित्तौड़गढ़ में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया रहा।

चित्तौड़गढ़ में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया रहा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमान
अजमेर12.9
भीलवाड़ा11
अलवर5.8
जयपुर9.5
पिलानी9
सीकर5
कोटा11.5
चित्तौड़गढ़9.6
उदयपुर11.5
धौलपुर8.9
बारां10.6
डूंगरपुर14.3
सिरोही7.2
फतेहपुर7.6
करौली7.6
बाड़मेर10.2
पाली9.6
जैसलमेर7
जोधपुर13.3
बीकानेर7
चूरू9.5
गंगानगर8.2
हनुमानगढ़8.9
जालौर12.9
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!