NATIONAL NEWS

9 पेज का नोट लिखकर अधिकारी ने सुसाइड किया:सरपंच-पूर्व सरपंच से परेशान था, लिखा-प्रताड़ित करते हैं, अब नहीं जीना

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

9 पेज का नोट लिखकर अधिकारी ने सुसाइड किया:सरपंच-पूर्व सरपंच से परेशान था, लिखा-प्रताड़ित करते हैं, अब नहीं जीना

नीमकाथाना में एक वीडीओ (ग्राम विकास अधिकारी) ने रविवार को 9 पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर सुसाइड कर लिया। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले ही वीडीओ ने चीपलाटा सरपंच और तत्कालीन विकास अधिकारी के खिलाफ 5 लाख रुपए गबन करने का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद आरोपी उसे परेशान कर रहे थे।

थोई थाना अधिकारी सुभाष चंद शर्मा ने बताया- झाड़ली गांव निवासी सोनाराम ने थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया है कि उनके पोते ललित कुमार बेनीवाल (25) पुत्र हीरालाल 19 अप्रैल को ग्राम विकास अधिकारी (VDO) पद पर चयन हुआ था।

गांव चीपलाटा में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर पहली जॉइनिंग थी। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मैं पिछले 4 महीनों से डिप्रेशन हूं। अब मुझे नहीं जीना है, सब जानते हैं, कोई साथ नहीं देता। इस दौरान प्रताड़ित करने का आरोपी भी लगाया।

थोई सरकारी अस्पताल में परिजनों से बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारी।

थोई सरकारी अस्पताल में परिजनों से बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारी।

कमरे में फंदे से लटका हुआ था
रविवार सुबह 9 बजे उसकी बहन ललित को चाय देने कमरे पर गई। बाहर से आवाज दी तो ललित ने जवाब नहीं दिया। इस पर उसने खिड़की से देखा तो ललित पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ललित को फंदे से उतारकर थोई अस्पताल भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

कमरे में मिला 9 पेज का सुसाइड नोट
सूचना मिलने पर अजीतगढ़ नायब तहसीलदार कैलाश मीणा, डीएसपी राजेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों से मामले की जानकारी ली। मौके से 9 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट हिंदी और अंग्रेजी में लिखा हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर एफएसएल में भेजा है।

यह लिखा सुसाइड नोट में
ललित कुमार ने 9 पन्नों के सुसाइड नोट में मुख्य रूप से चीपलाटा सरपंच मनोज गुर्जर, पूर्व सरपंच बीरबल राम, चीपलाटा के तत्कालीन विकास अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह, कर्मचारी जगदेव और कुछ अन्य लोगों पर आरोप लगाया कि उन्होंने 2021-23 के बीच केंद्र और राज्य सरकार से आए ग्राम विकास के लिए 5 लाख 20 हजार 11 रुपए का गबन किया। इसका उसने विरोध किया और दो दिन पहले पुलिस थाने में एफआईआर करवा दी। अब आरोपी और उनके सहयोगी मुझ पर दबाव बना रहे हैं। सुसाइड लेटर के अंत में ललित ने लिखा कि मैं पिछले 4 महीनों से डिप्रेशन हूं। अब मुझे नहीं जीना है, सब जानते हैं, कोई साथ नहीं देता।

9 पन्नों के सुसाइड नोट के आखिर में ललित ने लिखा की वह 4 महीने से डिप्रेशन में है।

9 पन्नों के सुसाइड नोट के आखिर में ललित ने लिखा की वह 4 महीने से डिप्रेशन में है।

6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
ललित के दादा सोनाराम ने चीपलाटा के तत्कालीन विकास अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह, चीपलाटा सरपंच मनोज गुर्जर, पूर्व सरपंच बीरबल राम, विकास अधिकारी अजीतगढ़, कर्मचारी जगदेव, पोखर, मंगल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से भी इनकार कर दिया है।

थोई थाना अधिकारी सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि ललित के शव को थोई अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों ने अभी तक किसी भी प्रकार की लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रारंभिक जांच शुरू की जा चुकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!