राज्य में 14 नए प्राथमिक स्कूल खुलेंगे
9 बीकानेर जिले में, स्कूल खोलने की स्वीकृति जारी

राज्य में 14 नए प्राथमिक स्कूल खुलेंगे
बीकानेर. राज्य में 14 नए सरकारी प्राथमिक स्कूल खोलने की स्वीकृति जारी की गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी इन 14 स्कूलों में 9 बीकानेर जिले में खुलेंगे। इसके अलावा 3 बाड़मेर जिले में तथा एक-एक प्राथमिक स्कूल जैसलमेर तथा जोधपुर जिले में होगा। इन स्कूलों में प्रवेश शिक्षण सत्र 23-24 से शुरू होगा। इन स्कूलों के भवन की अस्थाई व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे, जबकि एक बार अस्थाई तौर पर स्टाफ की व्यवस्था संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को करनी होगी। नए प्राथमिक स्कूलों के भवन का निर्माण सर्व शिक्षा अभियान, नाबार्ड तथा जन सहयोग से किया जाएगा, जबकि पदों का आवंटन उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न के नियमानुसार किया जाएगा।
जिले में यहां खुलेंगेबीकानेर शहरी क्षेत्र के चकगर्बी, चौधरी कॉलोनी वार्ड नंबर 29, सर्वोदय बस्ती, सूर्य कॉलोनी भैरूंजी मंदिर, वार्ड नंबर 32 कच्ची बस्ती, अंबेडकर नगर तथा नरसिंह सागर तालाब गजनेर रोड में तथा ग्रामीण क्षेत्र में पूगल ब्लॉक में 8 सीएम, बज्जू खालसा ब्लॉक में चक 16 जीडबल्यूएम तथा पांचू ब्लॉक में धौंकलसर में नए सरकारी प्राथमिक स्कूल खुलेंगे।
40 हजार शिक्षकों का बकाया वेतन जारी
बीकानेर. गत तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण परेशानियों से जूझ रहे प्रारंभिक शिक्षा के लगभग 40 शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों का तीन माह का बकाया वेतन बुधवार को जारी कर दिया। इस संबंध में प्रदेश के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को जानकारी भेज दी गई है। यह राशि पीडी खाते में जारी कर दी गई है।गौरतलब है कि प्रदेश के 40 हजार शिक्षक तथा अन्य कार्मिक तीन माह से वेतन का इंतजार कर रहे थे। इसके लिए कई बार शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए और आर्थिक तंगी का कारण भी बताया था। उसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही थी।

इस मामले को नौ मई को प्रकाशित खबर 40 हजार पंचायत शिक्षकों को दो माह से नहीं मिला है वेतन के जरिए उठाया था। गौरतलब है कि अगले कुछ दिनों में ग्रीष्मावकाश होने के बाद शिक्षक स्कूल आना बंद कर देंगे और वेतन भी समय पर नहीं मिलेगा। इस परेशानी को देखते हुए वित्त विभाग ने तीन माह के वेतन के अनुसार 13 अरब, 37 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है।


Add Comment