NATIONAL NEWS

93 नियमित सेना पाठ्यक्रमों, 83 एनडीए और नौसेना और वायु सेना के समानांतर बलों के सेवारत अधिकारियों की जयपुर से प्रारंभ बाइक रैली ‘डेजर्ट रेड 2022’ आज पहुंचेगी बीकानेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जयपुर। 93 नियमित सेना पाठ्यक्रमों, 83 एनडीए और नौसेना और वायु सेना के समानांतर बलों के सेवारत अधिकारियों की 11 दिवसीय बाइक रैली ‘डेजर्ट रेड 2022’ आज बीकानेर पहुंचेगी।
रक्षा प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि 93वें रेगुलर कोर्स द्वारा राजस्थान के विभिन्न जिलों से निकलने वाली ‘डेजर्ट रेड 2022’ बाइक रैली को आज झंडी दिखाकर जयपुर से रवाना किया गया।
कर्नल तरुण प्रशांत पचौरी ने बताया कि यह रैली 93 नियमित सेना पाठ्यक्रमों, 83 एनडीए और नौसेना और वायु सेना के समानांतर बलों के सेवारत अधिकारियों के यूनिफॉर्म में 30 वर्ष सेवा कार्य पूर्ण होने पर आयोजित की जा रही है। रैली का आयोजन 93 नियमित पाठ्यक्रम द्वारा वर्दी में तीन दशकों को मनाने के लिए किया जा रहा है और एनडीए पाठ्यक्रम से वायु सेना और नौसेना के जवानों सहित पाठ्यक्रम के 38 बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है जो अब उनके बीच नहीं हैं। रैली का आदर्श वाक्य है “या तो हम रास्ता खोज लेंगे या बना लेंगे’।
यह 11 दिवसीय रैली आज प्रात जयपुर के हल्दीघाटी से रवाना हुई जो 2850 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 19 जनवरी को पुनः जयपुर पहुंचेगी।
यह रैली बीकानेर, जैसलमेर, लोंगेवाला, तनोट, मुन्ना बाव, बाड़मेर, उदयपुर और रणथंभौर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। इस दौरान लौंगेवाला युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जायेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!