BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

अब तक आईं 118 कंपनियां:10 हजार करोड़ के निवेश पर सहमति, इनमें 8 कंपनियां सौ करोड़ से ज्यादा वाली, सात हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अब तक आईं 118 कंपनियां:10 हजार करोड़ के निवेश पर सहमति, इनमें 8 कंपनियां सौ करोड़ से ज्यादा वाली, सात हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के लिए देशभर से अब तक 118 कंपनियां आ चुकी हैं। इन्होंने 10 हजार करोड़ से अधिक राशि के निवेश पर सहमति जताई है। इससे 6952 लोगों को रोजगार मिलेगा। जिला स्तरीय समिट 13 नवंबर को होटल लक्ष्मी निवास में होगी। उसके बाद राज्य स्तरीय तीन दिवसीय समिट जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक होगी। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट में प्रदेश के हर जिले में उद्योगपतियों को लाने की होड़ मची है। ज्यादा उद्योग आएंगे तो विकास भी ज्यादा होगा। लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

जिला उद्योग अधिकारी पूजा शर्मा ने बताया कि जिले में स्थानीय उद्योगपतियों के अलावा राजस्थान सहित देशभर से कंपनियों ने बीकानेर में उद्योग लगाने में रुचि दिखाई है। अब तक आई 118 कंपनियों में से सबसे ज्यादा 25 कंपनियां सोलर प्रोजेक्ट की हैं। 24 कंपनियों ने एग्रो, 12 फूड, 14 टूरिज्म और 9 कंपनियों ने वूलन उद्योग में रुचि दिखाई है। इसके अलावा पीओपी, प्लास्टिक, ऑर्गेनिक, केमिकल, हर्बल, तेल और फ्लोर मिल सहित अन्य छोटी कंपनियां हैं। इन कंपनियों में करीब 80 ऐसी हैं, जो नए प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं।

दाे साल पहले 96 कंपनियाें ने किया था निवेश

वर्ष 2022 में हुई समिट में 128 कंपनियाें ने एमओयू के लिए सहमति जताई थी, जिसमें 96 कंपनियाें ने 14 हजार 700 कराेड़ का निवेश जिले में किया था। सबसे ज्यादा निवेश साेलर प्राेजेक्ट में हुअा। इसके अलावा फूड, एग्राे और सिरेमिक इंडस्ट्रीज भी लगाई गईं। टूरिज्म सेक्टर में भी निवेश किया था। जिला उद्याेग अधिकारी ने बताया कि कुछ कपंनियाें काेराेना के कारण बाद में पीछे हट गईं थी। इस बार भी अभी तक 118 कंपनियां आ चुकी हैं। इसके अलावा 20-30 कंपनियाें और आ सकती हैं। यह कपंनियां बीकानेर में उद्याेग लगाने की संभावनाएं तलाश रही हैं। बीकानेर में रुचि लेने वाली कुछ बड़ी कंपनियां सीधे राज्य सरकार के संपर्क में हैं।

जिला स्तरीय समिट दूसरी बार हाे रही है। इस बार पिछली बार से ज्यादा कंपनियां आने की उम्मीद है। युवाओं काे राेजगार के अवसर मिलेंगे और जिले के विकास काे भी गति मिलेगी। -मंजू नैण गाेदारा, महाप्रबंधक, जिला उद्याेग केंद्र

सौ करोड़ से ज्यादा निवेश करने वाली केवल 8 कंपनियां 1. क्लीन मेक्स इन्वायरो एनर्जी सोल्यूशन 8 हजार करोड़ 2. एसआर रिन्युएबल एनर्जी 280 करोड़ 3. बायोफ्यूल प्लांट 123 कराेड़ 4. बीकाजी 100 कराेड़ 5. जैन काॅर्पाेरेशन 100 कराेड़ 6. ओबिक साेलर 200 कराेड़ 7. मुकेश ट्रेडिंग काॅर्पाेरेशन 120 कराेड़ 8. श्रीराम सुपर स्पेशियलिटी सेंटर 100 कराेड़

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!