DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

एयर मार्शल एपी सिंह होंगे के भारतीय वायु सेना के अगले चीफ, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की लेंगे जगह

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एयर मार्शल एपी सिंह होंगे के भारतीय वायु सेना के अगले चीफ, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी की लेंगे जगह

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह भारतीय वायुसेना में एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट की भूमिका में भी रहे हैं. एयर मार्शल एपी सिंह के पास विभिन्न प्रकार के फिक्स्ड और रोटरी विंग वाले विमानों पर 5000 घंटे से अधिक का फ्लाइंग एक्सपीरियंस है. पिछले साल फरवरी में उन्होंने वायुसेना के उपप्रमुख का पद संभाला था.

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को भारतीय वायु सेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया. (Photo: X/@IAF)

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को भारतीय वायु सेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया. (Photo: X/@IAF)

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को भारतीय वायुसेना का नया प्रमुख नियुक्त किया. वह 30 सितंबर को कार्यभार ग्रहण करेंगे और  एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी) का स्थान लेंगे, जो उसी तारीख को सेवानिवृत्त होंगे. नेशनल डिफेंस एकेडमी, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र एयर मार्शल सिंह,  21 दिसंबर 1984 को इंडियन एयरफोर्स में कमीशंड हुए थे. वह एक क्वालीफायड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं.

भारतीय वायुसेना में वह एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट की भूमिका में भी रहे हैं. एयर मार्शल एपी सिंह के पास विभिन्न प्रकार के फिक्स्ड और रोटरी विंग वाले विमानों पर 5000 घंटे से अधिक का फ्लाइंग एक्सपीरियंस है. पिछले साल फरवरी में उन्होंने वायुसेना के उपप्रमुख का पद संभाला था. अपने अब तक के करियर के दौरान, एयर मार्शल सिंह ने एक ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और एक फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाली है.

एक टेस्ट पायलट के रूप में उन्होंने मॉस्को में मिग-29 अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया. वह हल्के लड़ाकू विमान तेजस के उड़ान परीक्षण (Flight Test) की देखरेख करने वाले नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर (फ्लाइट टेस्ट) के पद पर तैनात रहे हैं. वह दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में एयर डिफेंस कमांडर और पूर्वी वायु कमान में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

अपनी वर्तमान नियुक्ति संभालने से पहले, वह मध्य वायु कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे. एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह परम विशिष्ट सेवा पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित हो चुके हैं. इंडियन एयर फोर्स के नए चीफ बनने वाले एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने 59 की उम्र में हाल ही में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस उड़ाया था. उन्होंने इंडियन एयरफोर्स में जॉइन करने के बाद तेलंगाना के डुंडीगल स्थित एयरफोर्स एकेडमी और नेशनल डिफेंस एकेडमी खडकवासला से ट्रेनिंग ली. वह तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज के भी छात्र रहे हैं.  

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

ER. SAHIL PATHAN

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!