NATIONAL NEWS

इनरव्हील क्लब बीकानेर द्वारा कान्हा के आगमन की खुशी में भजन संध्या आयोजित

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 24 अगस्त 2024: इनरव्हील क्लब बीकानेर कान्हा के आगमन की खुशी में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया, जो एक दिव्य और आनंदमय आयोजन में बदल गया। इस आयोजन ने क्लब के सदस्यों और उनके परिवारों के बीच भक्ति और समर्पण का विशेष वातावरण तैयार किया।

भजन संध्या का आरंभ महिला भजन मंडली की मधुर वाणी से हुआ, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन मंडली ने भजनों के माध्यम से भगवान कृष्ण की महिमा और उनके दिव्य गुणों का गुणगान किया। शिखा गुप्ता, ज्योति मित्तल, एकता तापड़िया, पूजा भार्गव, विनीता पुजारी, अरुण मदान, कविता हरकट, ममता सोनी, और विजयलक्ष्मी महेश्वरी जैसे क्लब की प्रमुख सदस्यों ने भजनों की प्रस्तुति दी और कार्यक्रम की सुंदरता को बढ़ाया।

इसके साथ ही, शिखा गुप्ता, ज्योति मित्तल, शेफाली चोपड़ा, और नेहा चांडक द्वारा प्रस्तुत नृत्य की झलकियां भी दर्शनीय थीं। उनकी नृत्य प्रस्तुति ने भजन संध्या को और भी जीवंत बना दिया और दर्शकों को भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबो दिया। सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया और भक्ति भाव में मग्न रहे।

कार्यक्रम में क्लब की कई अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित थीं, जिन्होंने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित सदस्यों में कल्पना कोचर, अनुपमा राजवंशी, अर्चना गुप्ता, रोमिका केली, सोनिया छिपा, शानू मक्कड़, ममता जैन, बिंदु गुप्ता, अर्चना मेहता, मोनिका चौधरी, संजना सोलंकी, विनीता दुजारी, पुष्पा सिंघी, पूजा अग्रवाल, अलका स्वामी, शिखा गुप्ता, शेफाली चोपड़ा, नेहा चांडक, मधु डुमरा, विजयलक्ष्मी महेश्वरी, कविता हरकट, एकता तापड़िया, पूजा भार्गव, शीबा सिंग, सुषमा मोहता, और अरुणा मदान भगवती थिरानी शामिल थीं।

इस भजन संध्या ने न केवल भक्ति का उत्सव मनाया, बल्कि क्लब की सामूहिक भावना और एकता को भी दर्शाया। आयोजन के अंत में, सभी ने भगवान कृष्ण के आशीर्वाद की प्राप्ति की भावना के साथ अपने घरों की ओर रुख किया। इस आयोजन ने भक्ति और समुदाय की शक्ति को एक बार फिर उजागर किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!