सीमा सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई: पाकिस्तान की नापाक हरकत फिर से नाकाम चीन के ड्रोन इस्तेमाल करके कर रहा था हीरोइन की तस्करी, भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 11 करोड़ की हेरोइन बरामद
बीकानेर : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ रुपये की हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया है। यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक श्री एम.एल. गर्ग के दिशा-निर्देशों के तहत की गई, जिन्होंने सीमा पर चौकसी बढ़ाने के लिए लगातार दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
पाकिस्तान की नाकाम हरकतों को देखते हुए, BSF ने अपनी सक्रियता को और बढ़ाने का निर्णय लिया है। मादक पदार्थों की तस्करी के जरिए युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के प्रयासों को विफल करने के लिए उपमहानिदेशक श्री अजय लूथरा ने बीकानेर क्षेत्र में सघन चौकसी बढ़ाई है।
सूचनाओं का विश्लेषण और ड्रोन बरामदगी
श्री विदुर भारद्वाज, उपमहानिदेशक (सामान्य) ने तस्करों की गतिविधियों की जानकारी एकत्रित करने के लिए मुखबिरों से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया। इसके फलस्वरूप, 1 अक्टूबर को सीमा चौकी नीलकंठ के इलाके में एक ड्रोन बरामद किया गया, जिसका उपयोग अवैध गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।
इस सफलता के बाद, 2 अक्टूबर को श्री महेंद्र सिंह, कमांडेंट 114वीं वाहिनी BSF के नेतृत्व में एक सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान में फील्ड सामान्य शाखा के निरीक्षक तारा चंद यादव और उनकी टीम ने सक्रियता दिखाई। इस सर्च के दौरान 2 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 11 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस की कार्यवाही
इस मामले की जांच अब खाजूवाला पुलिस थाना को सौंप दी गई है, जो अपनी अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। BSF की यह कार्रवाई न केवल तस्करी के खिलाफ एक बड़ा कदम है, बल्कि युवाओं को मादक पदार्थों के नशे से बचाने में भी मदद करेगी।
उपलब्धियों की सराहना
महानिरीक्षक महोदय ने 114वीं वाहिनी के समस्त कार्मिकों और फील्ड सामान्य शाखा की टीम को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाइयाँ तस्करों के मनोबल को तोड़ने में मदद करेंगी और सुरक्षा बलों की मेहनत की सराहना की।
इस प्रकार की सफलताओं से यह स्पष्ट होता है कि सीमा सुरक्षा बल अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सक्रिय और समर्पित है, और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।
Add Comment