बीकानेर: जिला स्पेशल टीम और लूणकरणसर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाड़मेर-जालोर के दो आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर, 16 जनवरी 2025
बीकानेर जिले में जिला स्पेशल टीम और लूणकरणसर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। इस कार्रवाई में बाड़मेर और जालोर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पंजाब से गुजरात अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने ट्रेलर से 1060 कार्टन शराब जब्त की, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपी
इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें ट्रेलर के ड्राइवर दिनेश कुमार पुत्र मुकनाराम, उम्र 25 वर्ष, निवासी रोहिला पश्चिम, तहसील सेड़वा, जिला बाड़मेर और गाड़ी मालिक लाधुराम पुत्र भाखरा राम बिश्नोई, उम्र 45 वर्ष, निवासी तेतरोल, पुलिस थाना चितलवाना, जिला जालोर शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी के पीछे के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
जब्त की गई शराब
पुलिस ने बताया कि ट्रेलर (18 चक्का), गाड़ी नंबर GJ08Y 9921 से रॉयल चैलेंज और मेकडोल नंबर 1 व्हिस्की के कुल 1060 कार्टन जब्त किए गए हैं। यह शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी। जब्त शराब की कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है। यह बीकानेर जिले में हाल के दिनों में अवैध शराब के खिलाफ की गई सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है।
कार्रवाई का संचालन
इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व सीओ लूणकरणसर और एसएचओ लूणकरणसर गणेश कुमार ने किया। कार्रवाई में साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनके इनपुट के आधार पर इस बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस की यह सफलता अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान का हिस्सा है।
पुलिस की सतर्कता
बीकानेर पुलिस ने इस मामले में सतर्कता बरतते हुए कहा है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि पुलिस अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों के हौसले पस्त हुए हैं और पुलिस के इस कदम की व्यापक सराहना हो रही है।
Add Comment