ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

छतरगढ़ पुलिस ने पकड़ी अफीम की अवैध खेती, 117 पौधे जब्त, एक गिरफ्तार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

छतरगढ़ पुलिस ने पकड़ी अफीम की अवैध खेती, 117 पौधे जब्त, एक गिरफ्तार

बीकानेर | छतरगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) की मुख्य नहर के पास सरकारी भूमि पर उगाए गए अफीम के 117 पौधे जब्त किए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

अवैध रूप से सरकारी भूमि पर की जा रही थी खेती

सूत्रों के अनुसार, छतरगढ़ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंदिरा गांधी नहर की आरडी 445 के पास कुछ लोग अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम गठित कर दबिश दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अफीम के 117 पौधे बरामद किए, जो कि पूरी तरह विकसित हो चुके थे।

इस दौरान पुलिस ने 1SLD निवासी सुभाष को अफीम के पौधे ले जाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह खेती कई दिनों से चोरी-छिपे की जा रही थी और आरोपी द्वारा अफीम का अवैध कारोबार किया जा रहा था।

सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में हुई कार्रवाई

छतरगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई में सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में थाना प्रभारी (SHO) भजनलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी भूमिका निभाई। इस टीम में 465 हैड चौकी इंचार्ज महेंद्र मीणा, रामपाल और अमरजीत सिंह की विशेष भागीदारी रही।

एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज, आगे की जांच जारी

छतरगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी सुभाष के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस अवैध खेती में और कौन-कौन लोग शामिल थे और इसकी सप्लाई कहां की जा रही थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नशे के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, और ऐसे अवैध कामों में लिप्त लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे से मुक्त किया जा सके।

छतरगढ़ में पहले भी पकड़ी जा चुकी हैं अवैध अफीम की खेप

यह पहली बार नहीं है जब छतरगढ़ क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती पकड़ी गई हो। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार नहरों के किनारे या दूरस्थ इलाकों में नशे की खेती का खुलासा किया है। हाल ही में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कई किलो डोडा पोस्त और अफीम बरामद की थी।

इस कार्रवाई से छतरगढ़ क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की निगरानी जारी रहेगी और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!