BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

गुसांईसर-बड़ा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दौरा, श्रीडूंगरगढ़ को ट्रॉमा सेंटर का आश्वासन,खाजूवाला में किसानों ने पंचायत मुख्यालय पर जड़ा ताला,भाषण के दौरान फिसली जुबान

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
Chief Minister Bhajan Lal visited the camp organized under Pandit Deen Dayal Upadhyay Antyodaya

BY DEFENCE JOURNALIST SAHIL | T.I.N. NETWORK

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा सोमवार को बीकानेर ज़िले के श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड के गांव गुसांईसर-बड़ा पहुँचे, जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्भल पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया और स्थानीय जनसभा को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की। वहीं दूसरी ओर खाजूवाला में किसान आक्रोशित होकर पंचायत मुख्यालय पर ताला जड़ बैठे, जिससे पखवाड़ा शिविर का आयोजन प्रभावित हुआ।


हैलीपैड पर हुआ भव्य स्वागत, भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के गुसांईसर बड़ा पहुंचने पर हैलीपैड पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री सुमित गोदारा, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री रामगोपाल सुथार, श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी, बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री श्याम पंचारिया, श्री विजेंद्र पूनिया सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, एसपी श्री कावेन्द्र सिंह सागर, एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत, सरपंच सत्यनारायण सारस्वत और अन्य अधिकारी हैलीपैड पर उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।


हजारों लोगों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री का संबोधन, कई घोषणाएं और भाजपा की योजनाओं का ज़िक्र

सभा स्थल पर उमड़े हज़ारों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों, गरीबों और वंचित वर्गों के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिन्दूर के बाद सिंधु नदी का पानी राजस्थान को मिलने लगा है, जिससे लाखों किसानों को लाभ पहुंचा है।

मुख्यमंत्री ने कहा—

“गंग कैनाल के लिए 4000 करोड़ रुपए दिए गए हैं, जिससे सिंचाई में व्यापक सुधार हुआ है। हमारी सरकार ने किसानों को उनके पशुओं के लिए एक लाख रुपए तक की सहायता राशि भी दी है।”

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने अब तक 51 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा है, जबकि 22 लाख लोगों ने सरकार की अपील पर स्वेच्छा से इस योजना से नाम हटवा लिया है ताकि ज़रूरतमंदों को लाभ मिल सके।


ट्रॉमा सेंटर की माँग पर मुख्यमंत्री का आश्वासन

श्रीडूंगरगढ़ के विधायक ताराचंद सारस्वत की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने उनके कार्यों को सराहा और कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर की माँग को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

हालांकि भाषण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पखवाड़ा शिविर की तारीख़ को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई। उन्होंने मंच से पखवाड़ा शिविर को “24 जुलाई से 9 जून” तक बताया, जिससे सभा में हल्की खलबली मच गई।


कांग्रेस पर तीखे हमले, पीएम मोदी की योजनाओं का बखान

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा—

“कांग्रेस ने जनता के साथ हमेशा छलावा किया है। हमने जो वादे किए, उन्हें निभाया है। कांग्रेस से पूछिए उन्होंने कितने वादे किए और कितने पूरे किए?”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ़ करते हुए कहा—

“पीएम मोदी सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, इसलिए देश की जनता उन्हें बार-बार चुनती है।”

मुख्यमंत्री ने गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, और अन्य योजनाओं का ज़िक्र करते हुए बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से केंद्र सरकार ने देश के गरीबों की तक़दीर बदली है।


खाजूवाला में किसानों का आक्रोश, पंचायत मुख्यालय पर जड़ा ताला

जहां एक ओर श्रीडूंगरगढ़ में मुख्यमंत्री का दौरा प्रशासन के लिए गौरव का विषय बना, वहीं दूसरी ओर खाजूवाला से बेहद गंभीर ख़बर आई। खाजूवाला की ग्राम पंचायत 3 पीडब्लूएम में आयोजित होने वाले अन्त्योदय पखवाड़ा शिविर का किसानों ने बहिष्कार कर दिया और पंचायत मुख्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया।

किसानों का आरोप है कि टेल क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है और सिंचाई विभाग समाधान देने में विफल रहा है। किसानों ने 76-आरडी नहर पर पिछले सात दिनों से धरना दे रखा है और विभाग की ओर से पीडब्लूएम नहर में लगाई गई ठोकर का विरोध कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने साफ़ कहा—

“जब तक नहर की समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक शिविर में कोई भी अधिकारी प्रवेश नहीं कर सकेगा।”

तालाबंदी की सूचना मिलने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक किसानों का गुस्सा प्रशासन के लिए चुनौती बन चुका था।


राजनीतिक संदेश और ज़मीनी सच्चाई

मुख्यमंत्री के भाषण और घोषणाएं एक ओर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने का प्रयास रहीं, वहीं दूसरी ओर खाजूवाला की घटना जमीनी सच्चाई का आईना बनकर सामने आई। यह स्थिति दर्शाती है कि सरकार के अभियान तभी सफल हो सकते हैं जब स्थानीय स्तर पर बुनियादी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए।


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का श्रीडूंगरगढ़ दौरा राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा। जहां उन्होंने कई नई घोषणाएं कीं और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की सफलता गिनाई, वहीं खाजूवाला में किसानों के विरोध ने प्रशासन को यह याद दिला दिया कि जनता की बुनियादी ज़रूरतें हमेशा प्राथमिकता में होनी चाहिए।

श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर की मांग अब ज़ोर पकड़ चुकी है और स्थानीय विधायक को इस मुद्दे को सतत् रूप से सरकार के समक्ष उठाना होगा। साथ ही खाजूवाला जैसे जल संकटग्रस्त क्षेत्रों के लिए दीर्घकालिक समाधान और संवाद की आवश्यकता पहले से कहीं ज़्यादा है।


CM Bhajanlal Sharma Visits Gusaisar-Bada, Announces Farmer Aid, Faces Protests in Khajuwala Over Water Crisis

Bikaner / Shri Dungargarh / Khajuwala | 8 July 2025

In a significant political and administrative visit, Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma reached Gusaisar-Bada village in Shri Dungargarh subdivision of Bikaner district on Monday. He reviewed the ongoing Pandit Deendayal Upadhyay Antyodaya Sambal Fortnight Camp and addressed a massive public gathering, making several important announcements for farmers and the rural poor. However, in sharp contrast, Khajuwala witnessed farmer protests as angry villagers locked the local panchayat office and boycotted the camp over a longstanding water crisis.


Grand Reception at Helipad, Presence of Top BJP Leaders and Officials

Upon his arrival at the helipad, CM Sharma was welcomed with floral bouquets by several dignitaries including Food Minister Sumit Godara, Chairman of Vishwakarma Kaushal Vikas Board Ramgopal Suthar, Shri Dungargarh MLA Tarachand Saraswat, Khajuwala MLA Dr. Vishwanath Meghwal, Kolayat MLA Anshuman Singh Bhati, former Bikaner (East) MLA Sushri Siddhi Kumari, along with prominent leaders like Suman Chhajed, Shyam Panchariya, and Vijendra Poonia.

Top administrative officials including District Collector Namrata Vrishni, SP Kavendra Singh Sagar, ADM Ramavatar Kumawat, and Gusaisar Bada Sarpanch Satyanarayan Saraswat were also present to greet the CM.


Massive Crowd at Rally, Major Announcements by CM Sharma

Speaking before thousands of villagers, CM Bhajanlal Sharma reaffirmed the government’s commitment to rural welfare and development. He announced:

“Farmers will now receive ₹1 lakh aid for their livestock. ₹4000 crore has been allocated for Gang Canal rejuvenation, benefitting lakhs of farmers.”

He highlighted that Operation Sindoor had enabled Rajasthan to receive water from the Indus River — a historical success for desert farmers.

Further, the CM said that 51 lakh beneficiaries have been added to the Food Security Scheme under the BJP government, whereas 22 lakh people voluntarily exited the scheme, paving the way for more needy families to get support.


Trauma Centre Demand in Shri Dungargarh Gets Assured Nod

During the rally, CM Bhajanlal praised Shri Dungargarh MLA Tarachand Saraswat and acknowledged the demand for a trauma centre in the region, assuring that the state government would take it forward on priority.

However, the CM sparked some confusion by incorrectly stating the dates of the Antyodaya Sambal Fortnight Camp as “from 24 July to 9 June,” raising eyebrows in the crowd.


Direct Attacks on Congress, Praise for PM Modi’s Vision

In his speech, Sharma criticized Congress, saying:

“Congress has always deceived the people. Unlike them, we fulfill our promises.”

He lauded Prime Minister Narendra Modi repeatedly, stating:

“PM Modi doesn’t just dream, he builds realities. That’s why people trust him again and again.”

He cited key welfare schemes like PM Awas Yojana, Ayushman Bharat, and PM Garib Kalyan Anna Yojana as transformative tools for India’s poor.


Farmer Protest in Khajuwala: Panchayat Office Locked, Camp Boycotted

While Gusaisar-Bada celebrated the CM’s arrival, Khajuwala witnessed a complete boycott of the Antyodaya Sambal Fortnight Camp by local farmers. The event was scheduled at the Gram Panchayat 3 PWM headquarters, but villagers locked the main gate in protest.

The farmers, angered by continued water shortage at the canal tail-end, have been staging a sit-in protest for the past seven days at 76 RD Canal. They also objected to the obstruction installed by the irrigation department in the PWM canal, alleging it worsened water distribution.

“Until the canal issue is resolved, no government officer will be allowed to enter the camp,” declared the villagers.

Following the lockout, irrigation department officials rushed to the site, but the protest had already disrupted the camp and highlighted serious ground-level grievances.


Conclusion: A Tale of Two Realities

CM Bhajanlal Sharma’s visit to Shri Dungargarh was a political show of strength and administrative outreach, with big promises and glowing reports of welfare achievements. But the Khajuwala protest stood in stark contrast, reflecting unresolved rural distress, particularly regarding water scarcity.

The visit served as a reminder: while policies and schemes matter, timely resolution of basic grievances — like water supply — defines real governance.

The trauma centre assurance in Shri Dungargarh and farmer agitation in Khajuwala are both markers of challenges ahead for the state government.



FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!