BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

सेवा आश्रम में रह रहे बालक विशाल को पिता के सुपुर्द किया गया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सेवा आश्रम में रह रहे बालक विशाल को पिता के सुपुर्द किया गया

बीकानेर। सौर चेतना एवं ऊर्जा विज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित सेवा आश्रम 2 विमंदित पुनर्वास गृह में रह रहे बालक विशाल को मंगलवार को उनके पिता रघुवीर सिंह के सुपुर्द कर दिया गया। बालक विशाल को 6 मार्च 2025 को बाल कल्याण समिति, बीकानेर के आदेश पर सेवा आश्रम में प्रवेश दिया गया था।

बालक के पुनर्वास में संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका

बालक विशाल के पुनर्वास के लिए संस्था द्वारा सतत प्रयास किए गए। बाल कल्याण समिति, बीकानेर के निर्देशानुसार संस्था ने उनके परिजनों की तलाश की और परामर्श सत्रों के माध्यम से विशाल को उनके परिवार से पुनः जोड़ने की प्रक्रिया सुनिश्चित की। सभी कानूनी प्रक्रियाओं और आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति के बाद बाल कल्याण समिति बीकानेर के आदेशानुसार विशाल को उनके पिता रघुवीर सिंह, निवासी दिल्ली, को सौंप दिया गया।

अब तक 60 बच्चों और महिलाओं का पुनर्वास

सेवा आश्रम के अथक प्रयासों के चलते अब तक 60 बालक एवं महिलाओं का पुनर्वास सफलतापूर्वक किया जा चुका है। संस्था की यह पहल समाज के उन लोगों के लिए आशा की किरण बन रही है, जो किसी कारणवश अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं या मानसिक रूप से अस्थिरता के कारण पुनर्वास की आवश्यकता महसूस करते हैं।

समारोह में कई गणमान्य लोग हुए शामिल

बालक विशाल के सुपुर्दगी कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति बीकानेर के अध्यक्ष एडवोकेट जुगल किशोर व्यास, सदस्य जन्मेजय व्यास, सुनीता चौधरी, हाजरा बानो, सेवा आश्रम के सुपरवाइजर जाकिर हुसैन, विशेष शिक्षक मनोज कुमावत, सुंदरलाल, फारिश खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संस्था की ओर से जागरूकता अभियान जारी

सेवा आश्रम न केवल मानसिक रूप से विमंदित व बेसहारा बच्चों और महिलाओं को सहारा देने का कार्य कर रहा है, बल्कि उनके पुनर्वास एवं पुनः समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का भी प्रयास कर रहा है। संस्था द्वारा नियमित रूप से सामाजिक जागरूकता अभियान, पुनर्वास शिविर, परामर्श सत्र आदि का आयोजन किया जाता है, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके।

संस्था का यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है और भविष्य में भी ऐसे पुनर्वास प्रयासों से कई परिवार फिर से एकजुट हो सकेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!