BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘मरु उड़ान’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सृजन फाउंडेशन का भव्य आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘मरु उड़ान’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सृजन फाउंडेशन का भव्य आयोजन

बाड़मेर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सृजन फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘मरु उड़ान’ एवं ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण में हुआ, जिसमें बाड़मेर जिले की 150 से अधिक कार्यरत महिलाएं, गृहणियां, स्कूल प्रिंसिपल्स, शिक्षिकाएं, JSW समूह की महिला प्रतिनिधि, उद्यमी एवं विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित महिलाएं उपस्थित रहीं।

यह आयोजन बाड़मेर की जिला वन अधिकारी सविता दहिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रज्ञा पैन्युली और प्रह्लाद सिंह राजपुरोहित, उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग उपस्थित रहे, जबकि सृजन फाउंडेशन की संस्थापिका इंदु तोमर ने अध्यक्षता की।

महिलाओं के मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक स्वास्थ्य पर जोर

इस अवसर पर सृजन फाउंडेशन की अध्यक्ष इंदु तोमर ने महिलाओं के मानसिक, भावनात्मक एवं सामाजिक स्वास्थ्य पर जोर देते हुए आत्मसम्मान एवं आत्मप्रेम के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि महिलाओं को जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरणादायक तकनीकों को अपनाना चाहिए।

कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय से आई काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट एवं एक्सप्रेसिव आर्ट थेरेपिस्ट रेचल एलिस द्वारा “अपनी भावनाओं को रंग दें” विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला के माध्यम से महिलाओं को उनके भावनात्मक स्वास्थ्य को सशक्त करने के व्यावहारिक तरीकों से अवगत कराया गया। उन्होंने महिलाओं को अपनी भावनाओं को पहचानने, उन्हें सही तरीके से व्यक्त करने और आत्मस्वीकृति के महत्व को समझाया।

मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया महिलाओं का आत्मविश्वास

मुख्य अतिथि सविता दहिया ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमें अपने संघर्षों से आगे बढ़कर एक-दूसरे का साथ देना होगा और अपने कार्यों में निपुणता प्राप्त कर स्वयं पर गर्व करना होगा।”

विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल प्रज्ञा पैन्युली ने महिलाओं को आत्मप्रेम, भावनाओं की अभिव्यक्ति और जीवन को पूरे उत्साह के साथ जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “हर महिला को अपने अस्तित्व पर गर्व करना चाहिए और समाज में अपनी पहचान को मजबूती से स्थापित करना चाहिए।”

प्रह्लाद सिंह राजपुरोहित, उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं और उनके अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है और महिलाओं को इनका अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।

महिला सशक्तिकरण के लिए सम्मान समारोह

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिव्यांग शिक्षिका गीता खत्री को “प्रेरणा नारी सम्मान” से नवाजा गया। इसके अलावा, कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहयोग देने वाले सभी स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न संगठनों का योगदान

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सृजन फाउंडेशन की प्रोग्राम हेड मीनू गर्ग, डिस्ट्रिक्ट वॉलंटियर खुशबू भाटी, डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर रघुवीर सिंह तामलोर का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा, स्थानीय भामाशाह तनसिंह चौहान परिवार, प्रिया सिंघल एवं मरुगूंज संस्थान का सहयोग भी सराहनीय रहा।

महिलाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

इस आयोजन में बाड़मेर शहर की विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 150 से अधिक महिलाओं की उत्साही भागीदारी रही। महिलाओं ने कार्यशाला में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे अपने जीवन में बदलाव लाने वाला अनुभव बताया।

इस ऐतिहासिक आयोजन ने यह साबित किया कि महिलाओं को सही मंच मिले, तो वे हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!