कांग्रेस नेता बोले-मस्जिदें खोदने पर कहीं बुद्ध नहीं निकल जाएं:पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा-केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम गुलाम बनकर शाह की पैरवी कर रहे
बीकानेर
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता गोविंद मेघवाल ने मस्जिद सर्वे को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा- ये सर्वे कोई अच्छी बात नहीं है। कानून था, 1947 में बना था कि मंदिर है जो मंदिर रहेगा, जो मस्जिद है वाे मस्जिद रहेगी, अयोध्या को छोड़कर। लेकिन, इन्होंने मस्जिदें खोदनी चालू कर दी हैं। मैं तो इनको कहता भी हूं कि इनको ज्यादा मत खोदना, कहीं नीचे बुद्ध नहीं निकल जाएं।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से अंबेडकर पर दिए बयान के बाद से कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को बीकानेर में प्रदर्शन के दौरान मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शाह से ज्यादा गुस्सा अर्जुनराम के खिलाफ है। वे गुलाम बनकर शाह की पैरवी कर रहे हैं। बाबा साहेब का अपमान हो रहा है, वे चुप हैं।
बीकानेर में हुए प्रदर्शन के दौरान गोविंद मेघवाल कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए।
पूर्व मंत्री बोले- जहां मस्जिद है, वहां मस्जिद रहने दीजिए गोविंद मेघवाल ने कहा- हम चाहते हैं कि सरकार को किसी के भी धर्म को डिस्टर्ब करने का अधिकार नहीं है। जहां मंदिर है, वहां मंदिर रहना चाहिए। जहां मस्जिद है, वहां मस्जिद, जहां गुरुद्वारा है वहां गुरुद्वारा और जहां तेजाजी का मंदिर है, वहां तेजाजी रहें। किसी भी धर्म को परेशान करने का अधिकार नहीं है।
बीकानेर में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेता।
केंद्रीय मंत्री पर साधा निशाना, कहा-संविधान नहीं होता तो मेघवाल चौथी बार संसद नहीं पहुंचते गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर भी कई आरोप लगाए हैं। वे बोले- अमित शाह के शर्मनाक बयान के बचाव में अर्जुनराम मेघवाल गुलाम बनकर पैरवी कर रहे हैं। मैं उनके भी इस्तीफे की मांग कर रहा हूं।
संविधान नहीं होता तो अर्जुनराम मेघवाल चौथी बार संसद में नहीं पहुंचते। समाज के लोग अमित शाह से ज्यादा गुस्सा अर्जुनराम मेघवाल से हैं। उन्हें चार बार इन्हीं लोगों ने संसद में भेजा है। बाबा साहेब ने कहा था कि जो रिजर्व सीट से जाएगा, वो रिजर्व की पैरवी करेगा।
आज बाबा साहेब का अपमान हो रहा है और वे बोल नहीं रहे हैं। गरीब आदमी उनसे क्या उम्मीद कर सकता है। मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमित शाह को नफरत फैलाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है। अडाणी दो हजार करोड़ रुपए की गड़बड़ी कर चुका है, लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं।
Add Comment