NATIONAL NEWS

डेढ़ सौ किलो डोडा पोस्त छोड़कर फरार हुआ अपराधी दलजीत सिंह उर्फ बब्बू गिरफ्तार, पंजाब से दबोचा गया

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

डेढ़ सौ किलो डोडा पोस्त छोड़कर फरार हुआ अपराधी दलजीत सिंह उर्फ बब्बू गिरफ्तार, पंजाब से दबोचा गया

लूणकरणसर, 5 मार्च। बीकानेर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनडीपीएस मामले में वांछित और 15,000 रुपये के इनामी बदमाश दलजीत सिंह उर्फ बब्बू को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह अपराधी 26 फरवरी को लूणकरणसर के कालू थाना क्षेत्र में पुलिस कार्रवाई के दौरान डेढ़ सौ किलो डोडा पोस्त से भरी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। आरोपी को मोगा, पंजाब से गिरफ्तार किया गया, जहां वह पुलिस से बचने के लिए छिपा हुआ था।

सुपरविजन में हुई सटीक कार्रवाई

इस पूरी कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बीकानेर ग्रामीण) कैलाश सिंह सांदू के सुपरविजन और लूणकरणसर डिप्टी नरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन में महाजन थाना अधिकारी कश्यप सिंह के साथ कांस्टेबल नेतराम डुकीया, कालूराम, भादरराम, राजेश, दीपक, सुनील और सुरजीत की टीम गठित की गई थी।

टीम ने आरोपी का पीछा करते हुए जगह-जगह दबिश दी और अंततः मोगा, पंजाब से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का पूरा विवरण

26 फरवरी को कालू पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने का प्रयास किया था। लेकिन चालक और उसका साथी गाड़ी में रखे डेढ़ सौ किलो डोडा पोस्त को छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी गुरजट सिंह को दबोच लिया था, लेकिन दलजीत सिंह भागने में सफल हो गया था।

इसके बाद पुलिस ने जोधपुर के ओसियां क्षेत्र से इस तस्करी के मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया था।

तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बड़े नेटवर्क का खुलासा संभव

तीसरे आरोपी दलजीत सिंह उर्फ बब्बू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी बड़े सरगना बेनकाब हो सकते हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अवैध नशे की तस्करी से जुड़ा हुआ है और इसके तार अंतरराज्यीय माफिया से जुड़े हो सकते हैं।

सूरतगढ़ पुलिस में भी दर्ज है मामला

गिरफ्तार आरोपी दलजीत सिंह के खिलाफ सूरतगढ़ थाना पुलिस में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है और उसे पुलिस द्वारा 15,000 रुपये का इनामी बदमाश घोषित किया गया था।

अब तक तीन गिरफ्तार, मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश

पुलिस ने बताया कि अब तक इस केस में तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं:

  1. गुरजट सिंह (घटना वाले दिन ही पकड़ा गया)
  2. मुख्य सप्लायर (जोधपुर से गिरफ्तार)
  3. दलजीत सिंह उर्फ बब्बू (अब मोगा, पंजाब से पकड़ा गया)

अब इनसे गहन पूछताछ जारी है, जिससे इस तस्करी नेटवर्क के सरगना तक पहुंचा जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि इस गैंग से जुड़े और भी अपराधी जल्द ही पकड़ में आएंगे।

बीकानेर पुलिस की लगातार हो रही सख्त कार्रवाई

राजस्थान में डोडा पोस्त और नशे की तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने अपने अभियान को तेज कर दिया है। बीकानेर ग्रामीण पुलिस लगातार तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है और संगठित अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है।

पुलिस की अपील: नशे के खिलाफ दें सहयोग

बीकानेर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में नशे की तस्करी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस की सख्ती से अब तक कई बड़े अपराधी पकड़े गए हैं और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!