EDUCATION

प्रिंसिपल-टीचर के तबादले कर 3 घंटे में पलटी सरकार:40 की लिस्ट में अकेले दौसा से 39 ट्रांसफर किए थे; किरोड़ी ने जताई थी आपत्ति

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्रिंसिपल-टीचर के तबादले कर 3 घंटे में पलटी सरकार:40 की लिस्ट में अकेले दौसा से 39 ट्रांसफर किए थे; किरोड़ी ने जताई थी आपत्ति

बीकानेर

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा से पहले शिक्षा विभाग में ट्रांसफर कर दिए, हालांकि सरकार ने 3 घंटे बाद ही तबादले के आदेश को रद्द कर दिया। 40 स्कूल प्रिंसिपल, 7 लेक्चरर और 8 ग्रेड थर्ड टीचर का ट्रांसफर किया गया था।

शिक्षा विभाग ने एक ही लिस्ट में 40 स्कूल प्रिंसिपल के ट्रांसफर किए थे, जिसमें 39 फेरबदल अकेले दौसा जिले के थे। बैन के बावजूद ग्रेड थर्ड शिक्षकों के भी तबादले किए गए थे। दौसा में हुए तबादलों पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आपत्ति जताई थी और उन्होंने तबादले स्थगित करने की मांग की थी। किरोड़ी के लेटर के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल तबादला आदेश वापस ले लिए। इससे पहले राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 78 नगरीय निकायों में की गई राजनीतिक नियुक्तियों पर महज 6 घंटे बाद ही रोक लगा दी थी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रिंसिपल के तबादलों की लिस्ट जारी की थी। दौसा के जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने अधीनस्थ सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया था कि जिन टीचर्स का ट्रांसफर हुआ है, उन्हें दोपहर ढाई बजे से पहले जॉइनिंग करवाई जाए। हालांकि आपत्ति के बाद में तबादलों का आदेश वापस लेना पड़ा।

90 हजार में से केवल 8 ग्रेड थर्ड टीचर्स का किया था ट्रांसफर ग्रेड थर्ड टीचर की ट्रांसफर लिस्ट प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने जारी की थी। आमतौर पर ग्रेड थर्ड के ट्रांसफर जिला शिक्षा अधिकारी करते हैं, लेकिन ये तबादले प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने किए। लिस्ट में झेलमपुरा, रामपुरा, राताखेत, मांगा राठौरी, वैलवाड़ी, राठौड़ों का गुड़ा, काड़ाफाला, देवाना से ग्रेड थर्ड टीचर के ट्रांसफर हुए।

ट्रांसफर लिस्ट में जिलों का उल्लेख नहीं किया गया। ग्रेड थर्ड टीचर के ट्रांसफर पर रोक है। इसके बाद भी ट्रांसफर लिस्ट में इन टीचर्स को शामिल किया गया। जब सीताराम जाट से बातचीत करनी चाही तो मीटिंग का हवाला देते हुए बात नहीं की।

प्रदेशभर में करीब 90 हजार ग्रेड थर्ड टीचर ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग ने महज आठ टीचर का ट्रांसफर किया था। इससे शिक्षक संगठनों में भी रोष है। इस बारे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क नहीं हो सका।

कांग्रेस सरकार ने भी नहीं किए थे ट्रांसफर कांग्रेस सरकार ने भी ग्रेड थर्ड टीचर के ट्रांसफर नहीं किए थे। तब तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और डॉ. बी.डी. कल्ला के समय में आवेदन मांगे गए। 80 हजार से ज्यादा ग्रेड थर्ड टीचर ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था, लेकिन किसी का ट्रांसफर नहीं हुआ।

चार RAS अफसरों के तबादले इधर, प्रदेश सरकार ने उपचुनाव की आचार संहिता लगने से पहले चार RAS अफसरों के भी तबादले किए गए। इनमें सुभाष यादव, विनीता स्वामी, रवि कुमार गोयल और सुनिता यादव शामिल हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!