

बीकानेर। आरोह फाउंडेशन के तत्वाधान में पांचू CFL की टीम के द्वारा रासीसर ग्राम पंचायत भवन में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एलडीएम यदुनंदन नारायण व्यास, ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि उदाराम चौहान और विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्तीय साक्षर परामर्शदाता आशकरण लखारा , आरसेटी बीकानेर से कपिल पूरोहित, समाजसेवी सुनील कुमार भाम्भू, , इंडियन बैंक के रासीसर ब्रांच मैनेजर अमित कटारिया,बीसी संचालक रामकिशन कुमावत, रामनारायण मेघवाल उपस्थित रहे ।
एलडीएम यदुनंदन नारायण व्यास जी ने कैंप में आए सभी को संबोधित करते बैंक के सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । मुख्य रूप से पशु बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में बताया इसके अलावा अटल पेंशन योजना के बार में बताया ।
और साथ ही बैंक से नए खाते खुलवाने का भी जिक्र किया ।
और उन्होंने सभी ग्राहकों को आजकल हो रहे फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप हेंकर से सावधान रहे , आपके मोबाइल पर फ्रॉड कॉल और OTP शेयर से सावधान रहें ताकि आप सुरक्षित रहे ।
वित्तीय साक्षर परामर्शदाता आशकरण लखारा ने भी अनेक बैंक की योजनाओं का जिक्र किया
पांचू ब्लॉक के फाइनेंशियल काउंसलर महावीर जालप ने विभिन्न बीमा योजनाओं के बारे में बताया।
रेणुका कुमारी ने प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया
उपस्थित लोगों में पुर्णाराम मेघवाल,चंपालाल मेघवाल , ओमप्रकाश सिगड़ ,शिवलाल, बनवारी लाल गोदारा, हेतराम गोदारा , मल्लेखा लोदरा , सुशीला सिगड़ , ओमप्रकाश मंडा, रामचंद्र गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा, सचिन कालवा, भैराराम जालप, संदीप कुमार मंडा, आदि मौजूद रहे
Add Comment