श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन
बीकानेर 19 अक्टूबर 2024: श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय में आज नवागंतुक छात्राओं के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में एक उत्साह और उल्लास का वातावरण छाया रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना और वरिष्ठ संकाय सदस्यों डॉ. राजेंद्र जोशी, डॉ. प्रेमरतन तोषनीवाल और डॉ. पंकज दाधीच द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने अपने स्वागत भाषण में सभी नवागंतुक छात्राओं का हार्दिक स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्राओं को महाविद्यालय के अनुशासन, शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने इस अवसर पर छात्राओं के समर्पण और उनकी ऊर्जावान गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन उन्हें महाविद्यालय के परिवार का हिस्सा बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
फ्रेशर पार्टी का मुख्य आकर्षण 80 और 90 के दशक के संगीत पर आधारित नृत्य और गायन की शानदार प्रस्तुतियां रहीं, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। छात्राओं ने इन सुनहरे गीतों पर अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया और समूचे माहौल को जीवंत कर दिया। छात्राओं की प्रस्तुतियों में न केवल संगीत और नृत्य की झलक थी, बल्कि उनमें सृजनात्मकता और नवाचार का भी अद्भुत समावेश देखा गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाशाली छात्राओं को उनकी खूबसूरती, व्यक्तित्व और प्रस्तुति के आधार पर सम्मानित किया गया। बीए, बीकॉम, और बीसीए की छात्राओं में से मिस फ्रेशर का खिताब क्रमशः गरिमा चौधरी, अक्षिता सोलंकी और स्नेहा को प्रदान किया गया। इसी प्रकार, मिस ड्रीम गर्ल के खिताब से करिश्मा शर्मा, कोमल सेठिया और मोनिका सोनी को नवाजा गया। वहीं, मिस चांदनी के खिताब के लिए दिशा सोनी, दिवांशी सोनी और भूमिका सोनी का चयन हुआ।
इस प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका महाविद्यालय की अनुभवी संकाय सदस्य श्रीमती निर्मला सांखला, श्रीमती शीतल शर्मा और श्रीमती रश्मि व्यास ने निभाई। उन्होंने छात्राओं के आत्मविश्वास और उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन की सराहना की। सभी विजेता छात्राओं को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी भूमि सुथार और महक दफ्तरी ने निभाई। उनके कुशल संचालन ने पूरे कार्यक्रम को सजीव और प्रभावी बना दिया।
समापन भाषण में प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक समिति, सभी संकाय सदस्यों और छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने नवागंतुक छात्राओं से आग्रह किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें, जिससे उनका समग्र विकास हो सके।
इस प्रकार, फ्रेशर पार्टी का आयोजन न केवल एक मनोरंजक कार्यक्रम साबित हुआ, बल्कि छात्राओं के लिए महाविद्यालय में एक नई शुरुआत का प्रतीक भी बना।
Add Comment