हेलो किड्ज़ स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, नन्हे-मुन्ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने मोहा मन
नई दिल्ली। हेलो किड्ज़ स्कूल ने अपने वार्षिकोत्सव को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह भव्य आयोजन राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित मुक्तधारा ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6 बजे मुख्य अतिथि श्रीमती रुचिका शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं सैकड़ों की संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

गणेश वंदना से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई आकर्षक गणेश वंदना से हुई। बच्चों ने अपने कोमल स्वरों और मनमोहक मुद्राओं से दर्शकों का मन जीत लिया। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रंखला शुरू हुई, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की लोकसंस्कृति को नृत्य एवं नाट्य रूपांतरण के माध्यम से मंच पर जीवंत कर दिया।

राष्ट्रीय एकता की अनूठी झलक
कार्यक्रम में प्रस्तुत विभिन्न राज्यों के पारंपरिक नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने पंजाबी भांगड़ा, राजस्थानी घूमर, बंगाली धुनुची नृत्य, मराठी लावणी और दक्षिण भारतीय भरतनाट्यम के साथ-साथ देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर भी शानदार प्रस्तुतियां दीं। इन नृत्यों ने भारत की अखंडता और विविधता में एकता का संदेश दिया। मंच पर रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने जब एक साथ अपनी प्रस्तुतियां दीं, तो पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा।

बच्चों की नटखट अदाओं पर झूमे दर्शक
स्कूली बच्चों की मासूमियत भरी अदाओं और ऊर्जावान प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। उनकी भाव-भंगिमाएं और समर्पण दर्शकों को बार-बार तालियां बजाने पर मजबूर कर रहे थे। हर प्रस्तुति के बाद पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता।

प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती रुचिका शर्मा ने विजेता बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं।

प्रधानाचार्य ने व्यक्त किया आभार
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रुबीना ने अपने स्टाफ, बच्चों, अभिभावकों एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के समर्पण के बिना इस तरह के आयोजन संभव नहीं होते। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्कूल आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास करता रहेगा।

अभिभावकों ने की सराहना
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन और शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को अपने भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हेलो किड्ज़ स्कूल भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा।
इस तरह, हेलो किड्ज़ स्कूल का वार्षिकोत्सव न केवल बच्चों के लिए बल्कि उपस्थित सभी दर्शकों के लिए भी एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

Add Comment