DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

इंडियन-आर्मी में तैनात कैप्टन रेनू का झुंझुनूं में हुआ अंतिम-संस्कार:सम्मान में 5KM तक निकाली तिरंगा यात्रा, पिता बोले- सड़क हादसे में गई उसकी जान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इंडियन-आर्मी में तैनात कैप्टन रेनू का झुंझुनूं में हुआ अंतिम-संस्कार:सम्मान में 5KM तक निकाली तिरंगा यात्रा, पिता बोले- सड़क हादसे में गई उसकी जान

झुंझुनूं

कैप्टन रेनू की पार्थिव देह झुंझुनूं के बुहाना पहुंची तो बड़ी बहन ऋतु बेसुध हो गई। - Dainik Bhaskar

कैप्टन रेनू की पार्थिव देह झुंझुनूं के बुहाना पहुंची तो बड़ी बहन ऋतु बेसुध हो गई।

झुंझुनूं की बेटी कैप्टन रेनू की पार्थिव देह 12:30 बजे उनके पैतृक गांव गादली पहुंची। उनके सम्मान में सैकड़ों वाहनों के साथ 5 किलोमीटर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में बुहाना कस्बे के हजारों लोग शामिल हुए।

देशभक्ति नारों के बीच तिरंगा यात्रा पर जगह जगह पुष्पांजलि दी और भारत माता की जय के नारे भी गूंजे। पिता समेत अन्य परिजन भी पहुंचे। यात्रा के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी।

आगरा में अपने साथियों के साथ कैप्टन रेनू।

आगरा में अपने साथियों के साथ कैप्टन रेनू।

झुंझुनू के बुहाना कस्बे के गादली गांव की रहने वाली इंडियन आर्मी में कैप्टन रेनू ने सुसाइड कर लिया। रेनू आगरा में तैनात थी। उनका शव बुधवार को दिल्ली कैंट इलाके में स्थित गौरौदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में मिला। वे 15 अक्टूबर को ही भाई सुमित और मां कौशल्या के साथ दिल्ली एम्स निकल गई थी, जहां उन्हें अपनी मां का इलाज करवाना था।

दिल्ली में दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया- दिल्ली कैंट इलाके में स्थित गौरौदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में लेडी ऑफिसर ने सुसाइड किया। कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। कमरे का गेट तोड़ा गया तो पाया कि पंखे पर शव लटका हुआ था।

हालांकि रेनू के पिता ने सुसाइड करने से इनकार किया है। पिता रिटायर्ड कैप्टन गोवर्धन सिंह का कहना है- मां का ऑपरेशन करवाने के लिए वह(रेनू) छुट्टी लेकर दिल्ली आई थी। एक रोड एक्सीडेंट में उसकी जान चली गई। वह मैरिड नहीं थी।

पिता भी आर्मी में दे चुके हैं सेवा कैप्टन रेनू तंवर के पिता कैप्टन गोवर्धन सिंह तंवर भी आर्मी में अपनी सेवा दे चुके है। उन्हें नौ-सेना पदक और जीवन रक्षा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। रेनू की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची तो झुंझुनूं वासियों ने तिरंगा लगाकर उन्हें सम्मान दिया। रेनू के परिवार में उनके अलावा एक बड़ी बहन ऋतु, छोटा भाई सुमित, मां कौशल्या और पिता गोवर्धन है।

कैप्टन रेनू की पार्थिव देह बुहाना पहुंची तो कस्बे के हजारों लोग उन्हें पुष्पांजलि देने उमड़े।

कैप्टन रेनू की पार्थिव देह बुहाना पहुंची तो कस्बे के हजारों लोग उन्हें पुष्पांजलि देने उमड़े।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!